मानक के अनुसार गिट्टी-मौरंग डालकर निर्माण कराने के दिए निर्देश
एटा। विकास खंड जैथरा की ग्राम पंचायत बांदूपुरा के मजरा समोगर में निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग सड़क की गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों के बीच शुक्रवार को जांच टीम मौके पर पहुंची। बिना गिट्टी और मौरंग डाले बनाई जा रही सड़क को देखकर टीम ने कड़ी नाराजगी जताई और निर्माण कार्य मानक के अनुसार कराने के निर्देश दिए। टीम के आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए सहमत हुए।
गांव समोगर में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण शुरू होते ही गुणवत्ता को लेकर विवाद गहरा गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदारों द्वारा मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। इंटरलॉकिंग सड़क के मजबूत बेस के लिए न तो गिट्टी डाली जा रही थी और न ही मौरंग। महज मिट्टी डालकर इंटरलॉकिंग ईंटें बिछाई जा रही थीं, जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इंटरलॉकिंग के साथ बनाई जा रही सुरक्षा गार्डिंग और नालियों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। सेम ईंट, सफेद बालू और थर्ड क्वालिटी सीमेंट से निर्माण कराए जाने की बात सामने आई। दीवार जोड़ने के लिए तैयार किए जा रहे मसाले में भी नाममात्र सीमेंट डाले जाने से निर्माण की मजबूती संदिग्ध बताई गई। इसके अलावा पुरानी सीसी सड़क पर ही मिट्टी डालकर इंटरलॉकिंग बिछाने पर भी ग्रामीणों ने आपत्ति जताई।
मानकविहीन निर्माण से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को मिट्टी डालकर इंटरलॉकिंग ईंटें बिछाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। निर्माण की पोल खोलते वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किए गए। साथ ही ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
मामला संज्ञान में आने पर खंड विकास अधिकारी अजित सिंह ने ग्राम पंचायत सचिव चंदन कुमार और तकनीकी सहायक अनुपम कुमार को जांच के लिए मौके पर भेजा। दो सदस्यीय टीम ने ग्रामीणों से बातचीत की और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने साफ तौर पर मांग रखी कि सड़क का निर्माण पूरी तरह मानक के अनुसार कराया जाए। जांच टीम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप ही कराया जाएगा।
खंड विकास अधिकारी अजित सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कराई गई है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण मानक के अनुसार सुनिश्चित कराया जाएगा।
