शिवम गर्ग,
सभासद के नलकूप में रात्रि में आग लगने से मामला हुआ त्रिकोणीय
घिरोर,
सोमवार सुबह सड़क के किनारे एक जगह हथठेला लगाने को लेकर दोनो लोग आपस में भिड़ गए। जिसके चलते दोनो पक्ष थाने में तहरीर लेकर पहुंचे। लेकिन एक पक्ष की तरफ से एक युवक को शाम को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को शांति भंग में जेल भेज दिया।
मोहल्ला शाक्यान निवासी गजेंद्र कुमार पुत्र फूल सिंह फल का हथठेला तो वहीं आकाश कुमार पुत्र बलवीर सिंह पड़ाके का ठेला बस स्टैंड पर लगाता है। एक ही जगह पर हथठेला लगाने को लेकर विवाद बढ़ गया । दोनो तरफ से मारपीट होने के बाद थाने में तहरीर दी गई। तहरीर मिलने पर एक पक्ष से आशीष पुत्र फूल सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार्यवाही कर दी है।
रात्रि में नलकूप में आग लगने से मामले ने लिया नया रूप
हथठेला सड़क के किनारे लगाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने के बाद मामला थाने में पहुंच गया जिसके चलते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने में बिठा लिया सोमवार की रात्रि में कस्बा निवासी सभासद प्रतिनिधि दुर्वीन सिंह शाक्य का खार्जा बंबा नर्सरी के समीप नलकूप में किसी के द्वारा आग लगा दी गई । जिसके चलते उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया । दूरबीन सिंह का आरोप है कि उपरोक्त लड़ाई को लेकर गौतम पुत्र हरीसिंह , गजेंद्र पुत्र फूल सिंह, गोविन्द पुत्र फूल सिंह के द्वारा आग लगाई गई है जिसके चलते थाने में तहरीर दी गई है।
विवाद,आकाश से आग से हमारा कोई लेना – देना नहीं
वही फूल सिंह का कहना है कि हम लोगों का विवाद बलवीर सिंह के लड़के आकाश से हुआ था । दुर्वीन सिंह से मेरा कोई विवाद नहीं है । नलकूप में किसके द्वारा लगाई गई है इसकी जांच होनी चाहिए हम लोगों को फंसाने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है जब कि दुर्वीन सिंह मेरा कोई लेना देना नहीं था।
क्या बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी निरीक्षक भोलू सिंह भाटी का कहना है कि आग लगाने के संबंध में तहरीर की गई है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।