जैथरा,एटा: नगर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह और शाम के समय शीतलहर का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोग घरों से निकलने में भी हिचक रहे हैं। वहीं नगर पंचायत की ओर से अब तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था न किए जाने को लेकर नाराजगी भी सामने आने लगी है।
रविवार को नगर के बार्ड न. 2 के सभासद ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। सभासद ने चेयरमैन के आवास के ठीक सामने अलाव जलाकर ठंड की भयावहता को उजागर किया। उनका कहना था कि जब आम आदमी ठंड से ठिठुर रहा है और नगर के चौराहों, बस स्टैंड व बाजारों में अलाव नहीं जल रहे हैं, तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर जाना जरूरी है।
सभासद प्रतिनिधि राकेश कालिया ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन ठंड से बचाव के लिए जरूरी इंतजामों को लेकर गंभीर नहीं है। न तो पर्याप्त अलाव जलवाए जा रहे हैं और न ही गरीब व जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण की कोई व्यवस्था दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा, ताकि जिम्मेदारों को ठंड के प्रकोप का अहसास हो सके।
इस दौरान मौके पर कुछ स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए और नगर पंचायत के प्रति नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना था कि हर साल ठंड के मौसम में यही हाल रहता है और लाखों रुपए की लकड़ी कागजों में जल जाती है। शिकायतों के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं होता।
फिलहाल सभासद द्वारा किए गए इस विरोध की नगर में चर्चा बनी हुई है और लोग इसे ठंड से जूझ रहे नगरवासियों की आवाज बता रहे हैं।
