झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झांसी। सर्दियों ने दस्तक दे दी है और ऐसे में कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास ओढ़ने पहनने के लिए गर्म कपड़े तक नहीं है। इसी सिलसिले में ऑल इण्डिया पयाम ए इन्सानियत फोरम झांसी यूनिट के तत्वावधान में कम्बल और गर्म वस्त्र वितरण करने की शुरूआत हो गई है। रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज,बस स्टैंड पर ऐसे वंचित लोगों को यह भेंट किया गया, जिन्हें भीषण ठंड में इसकी जरूरत थी। यह कार्य अनाथालय, वृद्धाश्रम, फुटपाथ आदि पर अनवरत रूप से किए जाने की कार्ययोजना है, जिससे कोई ठंड का शिकार न हो एक हफ्ते पहले ज़िला जिला,एवं वृद्ध आश्रम में कम्बल वितरण किया जा चुका हे। को ऑर्डिनेटर मुफ्ती इमरान नदवी बताते हैं कि इस प्रक्रिया को पूरी सर्दियों तक जारी रखा जाएगा इस मौके पर अफजाल खान,हाजी मुजाहिद,राजकुमार राव, राशिद खान, मज़हर ओरछा गेट आदि बराबर शरीक रहे।
