विषैला कीड़े के काटने से मासूम की हुई मृत्यु, मचा कोहराम

Sumit Garg
1 Min Read

 

फतेहपुर सीकरी। ग्राम दुल्हारा में स्कूल से घर जा रहे छात्र को विषेले कीड़े के काटने से मृत्यु हो गयी।
विकासखंड के गांव दुल्हारा निवासी मनीष का 7 वर्षीय पुत्र मोनू गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 का छात्र था l शनिवार करीब 3:00 बजे मोनू विद्यालय में पढ़ने के बाद छुट्टी होने पर अपने घर वापस जा रहा था l रास्ते में किसी विषैला कीड़े ने मोनू को काट लिया l विषैला कीड़े द्वारा काटने से छात्र बेहोश होकर रास्ते में ही गिर पड़ा l सूचना पर पहुंचे माता-पिता एवं अन्य लोग मोनू को उपचार के लिए भरतपुर के निजी अस्पताल में ले गए l चिकित्सक ने मोनू को मृत घोषित कर दिया l घर में इकलौते पुत्र की कीड़ा काटने से हुई मौत से कोहराम मचा हुआ है l

See also  आगरा: एडीए ने दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया

See also  Vastu: घर में भूल कर भी न रखें ये चीजें, वार्ना आएगी दलिद्रता
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.