अभिषेक परिहार
दबंगों ने सरकारी हेड पंप में डाली सबमर्सिबल,ग्रामीण पीने के पानी को परेशान
आगरा (पिनाहट)। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव जोर में दबंगों ने सरकारी हेड पंप में सबमर्सिबल डाल दीं हैं।जिससे ग्रामीणों के सामने पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है।ग्रामीण ने इस मामले की लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी बाह से की है।
जानकारी के अनुसार थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के गांव जोर निवासी रामनिवास पुत्र शंकर लाल ने उप जिलाधिकारी बाह को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि प्रार्थी के मोहल्ले में एक सरकारी हेड पंप लगा हुआ है। जिसमें गांव के ही मुकेश पुत्र जगन्नाथ ने दबंगई दिखाते हुए समरसेबल डाल दीं हैं।और समरसेबल डाल सरकारी हैण्ड पम्प को अपने कब्जे में ले लिया। जिससे ग्रामीण पीने के पानी को लेकर परेशान है। और बिना वर्तन भरे ही वापस लौटना पड़ रहा है। लोगों के सामने पीने में पानी का संकट खड़ा हो गया है।पीड़ित ग्रामीण ने लिखित शिकायत करते हुए सरकारी हैंड पंप में पड़ी समर को निकलवाए जाने व उनके कब्जे से सरकारी हैण्ड पम्प को मुक्त कराकर कार्रवाई करने की मांग की है
जमीनी विवाद मे चाचा भतीजे आमने सामने
आगरा (पिनाहट) ।थाना मनसुखपुरा के गांव बडापुरा मे पूर्व से चले आ रहै। पैतृक जमीनी के बंटवारे के विवाद मे चाचा भतीजे आमने सामने आ गये। चाचा भतीजो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
थाना मनसुखपुरा के गांव बड़ापुरा निवासी इंद्रभान सिंह तोमर ने अपने भतीजे अशोक सुभाष सुधीर सत्येंद्र विनोद वह उनके सहयोगी रामगोपाल सिंह के खिलाफ गुरुवार को थाना मनसुखपुरा में तहरीर देकर। धारा 147 504 506 वह 67 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। वही भतीजे अरविंद तोमर ने अपने चाचा इंद्रभान सिंह तोमर के खिलाफ पुलिस कमिश्नर आगरा से शुक्रवार को शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की। बता दें कि दोनों पक्षों में पैतृक जमीन व मकान के बंटवारे को लेकर कई बर्षो से विवाद चल रहा है। थानाध्यक्ष मनसुखपुरा ने बताया। एक पक्ष का मुकदमा दर्ज हो गया है। दूसरे पक्ष की भी तहरीर आ गयी है।
बालू से भरे ट्रक की चपेट मे आकर भैस की मौत
आगरा (पिनाहट) ।थाना पिनाहट के गांव विप्रावली पर सडक किनारे जा रही भैस को ट्रक चालक ने अपनी चपेट मे ले लिया। जिससे भेस की दर्दनाक मौत हो गयी।
शुक्रवार सुबह करीब सात बजे विप्रावली निवासी गुड्डू अपनी करीब एक लाख रुपये की भैंस को पिनाहट राजाखेडा मार्ग पर सडक किनारे ले जा रहा था। तभी पिनाहट की तरफ से आये बालू से भरे एक तेजगति के ट्रक ने भैस को अपनी चपेट मे ले लिया। जिससे भैस ट्रक के टायर मे बुरी तयफ फंस गयी। और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। भैस स्वामी ने भैस को छोडकर अपने प्राण बचाये। गुड्डू ने बताया। ट्रक की चपेट से वह बाल बाल बचा है।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे ले लिया।
विद्युत विभाग ने नही ली जनवेद पुरा की सुध
आगरा (पिनाहट) ।कुकथरी विद्युत स्टेशन के गांव जनवेद पुरा मे 23 दिन से बिजली नही है। इस बात की भली भांति जानकारी होने के बाद भी विभाग का कोई नुमाइंदा गांव तक नही पहुंचा। जिससे ग्रामीणो मे भारी रोष दिखाई दिया।
कुकथरी विद्युत स्टेशन के गांव जनवेदपुरा का ट्रांसफार्मर 2 अक्टूबर से पका पड़ा है। जिससे गांव में भीषण पेयजल संकट छाया हुआ है। ग्रामीणों को पानी की एक-एक बूंद के लिए किलोमीटर और लंबे चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। शुक्रवार को 24वें दिन भी विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी गांव नहीं पहुंचा। गुरुवार को विभाग ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया था। कि ग्रामीणों द्वारा उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। सूचना होने के बाद भी शुक्रवार को ना तो नया ट्रांसफार्मर रखा गया। ना ग्रामीणों की समस्या को देखना कोई पहुंचा। दिनभर ग्रामीण पेयजल समस्या के लिए भटकते रहे। तो रात होते ही समूचे गांव में अंधेरा छा गया। ग्रामीणों ने बताया इस अंधेरे में रहते रहते उन्हें 24 दिन बीत चुके हैं। किंतु विभाग ने इस ओर ध्यान तक नहीं दिया है।