झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
शीत ऋतु के मद्देनजर औचक निरीक्षण में चिन्हित स्थल पर अलाव जलता ना पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध होगी कार्यवाही:- डी0एम0
शीतलहर के दृष्टिगत होने वाले कोहरे में वाहन चलाने में बरते सावधानी, दुपहिया वाहन चालक लगाएं हेलमेट और रहे सुरक्षित
जनपद में प्रमुख स्थलों पर जलाएं जाएं अलाव, गरीब असहाय और निर्बल को ठंड से बचने के लिए किया जाए कंबलों का वितरण
झांसी नगर निगम सहित नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में शेल्टर होम/ रैन बसेरा का हो रहा संचालन
रैनबसेरों/अस्थाई आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं सुव्यवस्थित करने के निर्देश, पेयजल/कंबल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें
ज़रूरतमंदों की मदद के लिए शहर के नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं हर ब्लाक व तहसील में संचालित हों रैन बसेरा
निर्माण स्थलों पर कार्य करने वाले लेबरों के रहन सहन की जिम्मेदारी होगी कार्यदायी संस्थाओ की, लेबरों के रहने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे
शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी मृदुल चौधरी। ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोई भी असहाय, गरीब एवं निराश्रित व्यक्ति किसी भी दशा में खुले में सोता हुआ ना पाया जाए।
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि शीतलहर के दृष्टिगत होने वाले कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाए जाने की जहां एक ओर नसीहत दी वहीं दूसरी ओर फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया ताकि किसी भी अनहोनी घटना से स्वयं को व अन्य को बचाया जा सके।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने नगर निगम सहित जनपद की नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में स्थापित शेल्टर होम/ रैन बसेरा की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी आवश्यकताओं को सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी गरीब, असहाय एवं निराश्रित व्यक्ति को ठंड से बचाया जा सके। शीत ऋतु दृष्टिगत अस्थाई रूप से रहने की व्यवस्था तथा अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलवार और नगरीय क्षेत्रों में अलाव जलाने वाली लकड़ी का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण में यदि अलाव जलता नहीं पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप ज़िलाधिकारियों को तहसील क्षेत्र में स्थाई व अस्थाई रैनबसेरों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल/कंबल आदि समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया जाए, इसके अतिरिक्त अस्थाई आश्रय स्थल में रुकने वालों का संपूर्ण विवरण पंजिका में भी दर्ज किया जाए। जनपद के रैनबसेरों में पानी व शौचालय आदि की व्यवस्था को विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि बहुत सारे लोग रैन बसेरों की जानकारी के अभाव में भी मजबूरी में सड़कों पर सोते है। जिसके लिए उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियो और नगर निगम सहित समस्त निकायों को निर्देश दिया कि वह रैन बसेरों की सूची क्षेत्र के बस स्टैंड, दुकानों, होटलों और थानों के अतिरिक्त सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करें। उक्त के साथ ही समस्त रैनबसेरों की सूची मोबाईल नम्बर सहित जनपद की वेबसाइट पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें। रैनबसेरों की देख रेख के लिए एक-एक व्यक्ति की नियुक्ति प्रत्येक रैनबसेरे में सुनिश्चित की जाए।
ज़िलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट साइटों पर प्रायः बाहर से माइग्रेटेड लेबर लाकर कार्य कराया जाता है परंतु उनके रहन सहन की व्यवस्था नही की जाती है। जिसके सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि ऐसे सभी प्रोजेक्ट साइट अपने लेबरों के रहने, खान पान और सर्दी से बचाने के लिए सभी व्यवस्थाए तत्काल सुनिश्चित कराए। लेबरों के रहन-सहन की व्यवस्था करना कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी होगी, यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
शीत ऋतु के मद्देनजर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि निराश्रित लोगो को किसी भी दशा में सड़क पर या खुले में नही सोने दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि हर चौकी और डायल 112 को स्थाई एवं अस्थाई रैनबसेरों से लिंक किया जाए जिलाधिकारी ने जनपद के सभ्रांत लोगो और जनपद वासियो से भी यह अपील की कि वह अगर कही पर भी ऐसे खुले में लोगो को सोते हुए देखे तो उनको रैन बसेरों में पहुचानें में मदद करें साथ ही जिलाधिकारी ने लोगो से यह भी अपील की है कि जो लोग खुले में सो रहे है उन लोगो को कम्बल आदि समाग्री देने के बजाए रैन बसेरों में जाकर जो भी दान स्वरूप देना चाहते है या कम्बल आदि वितरित करना चाहते है वह वहां दे। उन्होंने बताया कि जनपद में रैन बसेरों की कमी नही है और यदि आवश्यकता पड़ी तो शीतलहर को देखते हुए और रैन बसेरे खोले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद में नगर निगम सहित जनपद की समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है जिससे नगर वासियों को ठंड से राहत महसूस हो रही है। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आए हैं अथवा गरीब,निराश्रित है वह रैन बसेरा में रुक कर ठंड से अपना बचाव कर सकते हैं।
उन्होंने बताया की जनपद में लगातार कंबलों का वितरण किया जा रहा है, उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान गरीब निराश्रित और असहाय व्यक्ति को ठंड से बचाव हेतु कंबलों का वितरण करना सुनिश्चित करें।
