सुल्तान आब्दी,
झांसी। मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक नवीन आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक में झांसी मण्डल के तीनों जनपदों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके तहत प्रत्येक गरीब को जनकल्याणकारी योजनाओं से अनिवार्य रूप से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्धनतम परिवारों का डोर-टू-डोर सत्यापन कराने तथा श्रमिकों का पंजीकरण एवं नवीनीकरण कराकर उनके बच्चों को श्रम विभाग की योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए।
कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना, फसल बीमा, किसान सम्मान निधि एवं फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति तेज की जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान योजनाओं से वंचित न रहे।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने, अस्पतालों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। साथ ही मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
गौशालाओं की समीक्षा में वृहद गौशाला संरक्षण केंद्रों में ठंड से बचाव के समुचित इंतजाम, केयरटेकरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा सीसीटीवी कैमरों के नियमित संचालन के निर्देश दिए गए।
मण्डलायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बामौर का हस्तांतरण एक सप्ताह में पूर्ण कराने तथा पीएमश्री एवं अन्य विद्यालयों के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
ग्रामीण विकास पर जोर देते हुए ग्राम पंचायत सचिवालयों एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को सक्रिय करने, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र व श्मशान घाटों तक पहुंच मार्ग दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए।
आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत या फोन पर संपर्क कर गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
सड़क एवं सेतु निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष जोर दिया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत खुदाई किए गए मार्गों को कार्य पूर्ण होने के बाद तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए।
कानून व्यवस्था की समीक्षा में पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि ने अवैध शराब, गैंगस्टर, भूमाफिया व शराब माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पशु तस्करी, जुआ-सट्टा, अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई और दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में एनएचएआई के साथ पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में झांसी, जालौन एवं ललितपुर के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
