यूपी में लगातार गिर रहा पारा, लखनऊ में ठंड ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

लखनऊ । उप्र इन दिनों कड़ाके की ठण्ड की चपेट में है। बर्फीली हवायें लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं। स्थिति यह है कि राजधानी लखनऊ में पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड सर्दी ने तोड़ दिया है। वहीं कानपुर में भी पारा लगातार नीचे गिर रहा है।

मौसम विभाग ने झांसी में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस कानपुर शहर में चार डिग्री सेल्सियस वाराणसी और फतेहपुर में भी चार डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। जबकि मेरठ शाहजहांपुर मुरादाबाद बाराबंकी और हरदोई में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से लेकर छह डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।

See also  आगरा में लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप, 10 लाख रुपये कार में छोड़कर भागा

मौसम विभाग ने लखनऊ के लिए आने वाले 48 घंटे बेहद अहम बताए हैं क्योंकि इन घंटों के दौरान शीतलहर और घने कोहरे का सितम बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री के नीचे रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के भी नीचे जा सकता है।

गुरुवार की रात इस साल सर्दी की सबसे सर्द रात रही है। ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अगले 48 घंटे तक लगातार लखनऊ में शीतलहर और बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। घने कोहरे की वजह से लखनऊ में जीरो विजिबिलिटी हो गई है।

See also  Agra News: चोरी की भैंस नहीं मिली, किसानों का आक्रोश, लाठी डंडे लेकर पहुंची महिलाएं, थाना घेरा

See also  दादा के नक्शेकदम पर चलते पिता-पुत्र; मुजफ्फरनगर की सियासत का अद्वितीय पिता-पुत्र जोड़ी: डीएवी कॉलेज से विधानसभा तक का सफर
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.