आयुष्मान कार्ड बनाने की गति तेज करने के लिए राशन डीलरों से सहयोग मांगा

अभिषेक परिहार

आगरा (पिनाहट)। आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति को देखते हुए मंगलवार को नायब तहसीलदार बाह विपिन कुमार मिश्रा ने पिनाहट नगर पंचायत कार्यालय पर राशन डीलरों के साथ बैठक की। उन्होंने राशन डीलरों से आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करने की अपील की।

नायब तहसीलदार ने कहा कि पिनाहट, बाह और जैतपुर ब्लॉक में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति बहुत धीमी है। जबकि, पूरे जिले में अन्य ब्लॉकों में कार्ड बनाने की गति तेज है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है। इसलिये सभी राशन डीलरों को आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करना चाहिए।

See also  चित्रकार पद्मश्री कृष्ण कन्हाई को अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवार्ड से किया सम्मानित

बैठक में अधिशाषी अधिकारी पिनाहट डीएस वर्मा और सीएचसी पिनाहट के अधीक्षक डाक्टर विजय कुमार भी मौजूद रहे।

About Author

See also  जमीनी विवाद में घायल युवक की मौत, थाने के सामने ग्रामीणों ने शव रखकर किया रोड जाम 

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.