आगरा – ग्वालियर रोड रोहता स्थित सुरक्षा बिहार के थ्वार्ड पब्लिक स्कूल पर प्रभु ईशु की झांकियों के साथ क्रिसमस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वर्तमान समय में दिन रात पढ़ाई के बोझ के तले दबे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बरकरार रखने हेतु आवश्यक है समय -समय पर पढ़ाई से हटकर उनमें खुशी, उमंग और उत्साह का संचार बना रहे साथ ही आवश्यक है कि वे अपने सामाजिक परिवेश, संस्कृति और धार्मिक क्रियाकलापों से रुबरु होते रहे, इसी सोच को साकार रुप देने के उद्देश्य से निरंतर अग्रसर थ्वार्ड पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस की बेला पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इसमें स्कूल के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान सी बी न्यूज के एडिटर चोबसिंह सक्सेना ,निर्देशक डॉ. आर. के. महेश्वरी,प्रधानाचार्या डॉ. शशी महेश्वरी, उप प्रबंधक मिस शानू महेश्वरी, कॉर्डिनेटर सर आकाश भारद्वाज तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों में खुशी, उत्साह, उमंग का संचार करने हेतु भरपूर साज -सज्जा और डेकोरेशन भरे माहौल में डॉ. आर. के. महेश्वरी तथा मुख्य अतिथि हिंदुस्तान सी बी न्यूज एडिटर चोबसिंह सक्सेना के द्वारा क्रिसमस ट्री का उद्घाटन व प्रभु ईशु के चित्र के सामने कैंडल प्रज्वलित कर किया गया। जगमगाहट के साथ क्रिसमस ट्री ओपन किया गया।चमकते सितारे, झिलमिलाते टॉयज, लटकती टाफियों चमचमाती बॉल और गिफ्ट पैकट और उस सब पर दूधिया प्रकाश का फोकस कुल मिलाकर बच्चों के लिए अद्भुत और आकर्षक नजारा पेश कर रहा था। ईशु के जन्म दिवस पर शुभकामनाओं और ब्लेसिंग का सिलसिला। बच्चों ने जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स….. की धुन पर डांस प्रस्तुत किया डॉ.आर. के. महेश्वरी ने इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए ईशु के एकता और सद्भावना के संदेश से सीख लेने की सलाह दी।
स्कूल के बच्चों ने प्रभु ईशु के उपदेशों पर आधारित भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए उनके विभिन्न उपदेशों और संस्मरणों को प्रस्तुत करते हुए अपनी वाकपटुता और प्रभावपूर्ण शैली का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि हिंदुस्तान सी बी न्यूज एडिटर चोबसिंह सक्सेना ने बच्चों को प्रभु ईशु के त्याग, क्षमा, और बलिदान जैसे आचरणों से सीख लेते हुए एक महान व्यक्ति बनने की अपेक्षा की। और बच्चों को मेहनत के साथ पढ़ाई करने और आगे बढ़ाने की सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका शोभा बंसल के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकगण ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
