झांसी (उत्तर प्रदेश)
रिपोर्ट: सुल्तान आब्दी
झांसी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में एक गंभीर आपराधिक साजिश और न्याय प्रक्रिया में बाधा डालने का मामला सामने आया है। मोहम्मद कलाम पुत्र बाबुद्दीन, निवासी 226 ओरछा मेटानजनीका, जो स्वर्गीय तौकीर हत्याकांड से संबंधित वाद में न्यायालयीन कार्यवाही के सिलसिले में दिनांक 20 दिसंबर 2025 को शाम करीब 4:15 बजे कचहरी परिसर पहुंचे थे, तभी उनके साथ कथित रूप से मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय तौकीर की हत्या के मामले में हत्यारोपी विक्की पत्नी सुरेश एवं उसके सहयोगियों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर थाना प्रेमनगर में मुकदमा अपराध संख्या 363/25 दर्ज है। इसी कार्रवाई से बौखलाए आरोपियों ने कचहरी परिसर में मोहम्मद कलाम को घेर लिया। आरोप है कि पिंकी नामक महिला एवं उसके साथियों ने रास्ता रोककर जानबूझकर विवाद कराने का प्रयास किया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी, ताकि प्रार्थी के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा सके।
इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बनाया गया, जो सीसीटीवी व मोबाइल फुटेज के रूप में साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध बताया जा रहा है। आरोप है कि आरोपीगण लगातार प्रार्थी पर राजीनामा कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर SC/ST सहित अन्य झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
मामले में यह भी सामने आया है कि इससे पूर्व स्वर्गीय तौकीर की माता श्रीमती आसमा खातून को भी आरोपियों द्वारा डराया-धमकाया गया था, जिसकी शिकायत उनके द्वारा की गई थी, लेकिन अब तक न तो गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ और न ही किसी की गिरफ्तारी की गई। इससे आरोपियों के हौसले और बढ़ने का आरोप लगाया गया है।
वर्तमान में मोहम्मद कलाम ने प्रशासन के आला अधिकारियों को पत्र देकर जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। प्रार्थी का कहना है कि यह पूरा मामला सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र है, जिसका उद्देश्य उन्हें झूठे मामलों में फंसाकर न्याय प्रक्रिया से हटाना है।
प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
