आगरा। बरहन थाना क्षेत्र के बैनई गांव में एक बार फिर दबंगों का आतंक सामने आया है। भाजपा नेता नरेंद्र चौधरी के बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार भयभीत है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहा है।
पीड़ित धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार शाम को जब वह पशु हाट से अपने घर लौट रहे थे, तभी पुष्पेंद्र पुत्र विजेंद्र सिंह और उसके दो साथियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। धर्मेंंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने अवैध हथियार दिखाकर उन्हें डराया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर थाना बरहन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।