फतेहपुर सीकरी के देवनारी गांव का मामला, पीड़िता ने डीसीपी पश्चिम से लगाई न्याय की गुहार
दस दिन से एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा घायल पति का इलाज, फोटो लेकर पहुंची पुलिस अधिकारियों के पास पीड़िता
अग्र भारत संवाददाता
आगरा। जनपद के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम देवनारी से एक बेहद गंभीर और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ पहले दुष्कर्म, फिर दोबारा दुष्कर्म का प्रयास और अंत में उसके पति पर जानलेवा हमले की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पीड़िता प्रेमवती पत्नी रामरतन ने शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम अतुल शर्मा से मिलकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित शिकायत सौंपी है।
पीड़िता के अनुसार, 17 मई 2024 को खेत पर जाते समय गांव के ही लवकुश पुत्र रमेश चंद ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में आरोपी को जेल भेजा गया, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद उसके हौसले और बुलंद हो गए। आरोप है कि 7 अक्टूबर 2024 को लवकुश ने अपने साथियों धर्मेंद्र, जितेंद्र और सुंदर के साथ मिलकर पीड़िता से दोबारा दुष्कर्म का प्रयास किया। इस संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि थाना स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आरोपी बेखौफ बने हुए हैं।प्रेमवती का कहना है कि आरोपियों के स्थानीय थाने से करीबी संबंध हैं, जिसके चलते उन्हें कानून का कोई भय नहीं है। आरोपी लगातार राजीनामा करने और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 को आरोपियों ने मौका पाकर उसके पति रामरतन पर जानलेवा हमला कर दिया और मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।गंभीर रूप से घायल रामरतन का पिछले दस दिनों से एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में उपचार चल रहा है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और लगातार परिवार को धमका रहे हैं। साथ ही पुलिस व आरोपियों की ओर से राजीनामे का दबाव बनाए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
भय और असुरक्षा के माहौल के चलते पीड़िता ने बताया कि अब उसके परिवार के सामने गांव और घर छोड़कर कहीं और पलायन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। न्याय की आस में पीड़िता अपने घायल पति के उपचार से जुड़े फोटो साथ लेकर पुलिस उपायुक्त पश्चिम के कार्यालय पहुंची, जो उसकी पीड़ा, संघर्ष और दबंगों के आतंक का जीवंत प्रमाण हैं।
पीड़िता प्रेमवती ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम अतुल शर्मा से मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने और निष्पक्ष जांच के माध्यम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि यदि समय रहते थाने स्तर पर निष्पक्ष कार्रवाई हुई होती, तो उसे उच्च अधिकारियों के दरवाजे पर न्याय की गुहार लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
