झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झांसी! झांसी पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व संासद डा0 चन्द्र पाल सिंह यादव, बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय, बुन्देल खण्ड क्रान्ति दल के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह, राजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, घनश्याम कोरी, एड0 बी एल भास्कर, पंकज रावत, अर्चना गुप्ता, रधुराज शर्मा, कैलाश नारायण, योगेन्द्र सिंह परीछा, नीलम सिंह ने वर्धमान होटल में प्रेसवार्ता कर झांसी रेलवे स्टेशन की हैरिटेज बिल्डिंग बचाने की बात कही।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि झांसी रेलवे स्टेशन का महत्व झांसीवासियों के लिए बहुत अधिक है। बुजुर्ग बताते हैं कि उन्नीस सौ अस्सी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने श्रमदान करके इस रेलवे स्टेशन को अपना पसीना बहा कर इसे बनाया था। आज प्रशासन इसको ढहाने पर आमादा है। जो हम कभी होने नहीं देंगे। इसके लिये झांसी के सभी सामाजिक संगठन एकजुट हैं और कृतसंकल्पित हैं। हमारा कहना है कि खूब विकास किया जाए लेकिन इस पुरानी इमारत को ढहाया नहीं जाए। जैसे मुम्बई, लखनऊ, इलाहाबाद और जगहों के रेलवे स्टेशनों के स्वरूप को नहीं बदला गया है इसी तरह झांसी रेलवे स्टेशन भवन को न गिराया जाए। 180 मीटर की पुरानी बिल्ड़िंग को विकास के नाम पर न गिराया जाए जो कि हमारी धरोहर है। रेलवे प्रशासन ने पहले रेलवे स्टेशन के नाम से झांसी शब्द हटा दिया था। जनता की बात को रेलवे प्रशासन ने समझा, माना और फिर रेलवे स्टेशन के नाम में झांसी शब्द को जोड़ा गया। इसी तरह झांसी की जनता की भावनाओं को रेलवे विभाग समझे और इस धरोहर को सुरक्षित रखे। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक बिल्डिंग को तोड़ना जनभावनाओं के साथ अन्याय होगा।
पूर्व सांसद डा0 चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि रेलवे मालगोदाम की ओर नया निर्माण कर सकती है। हम रेलवे के अधिकारियों से मिल कर यह अपील करेंगे कि खाली स्थान पर निर्माण कार्य कराया जाए। हम इसको बचाने के एक आन्दोलन भी चला सकते हैं।
भानु सहाय ने कहा कि विकास के नाम पर पुरानी धरोहर को रेलवे प्रशासन तोड़ना चाहता है लेकिन हम ऐसा न होने देने के लिए संघर्ष का रास्ता भी अपनायेंगे और इस धरोहर को बचायेंगे।
सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि सभी सामाजिक संगठन इस मुददे पर एक राय हैं कि रेलवे स्टेशन की पुरानी इमारत को न तोड़ते हुए खाली स्थान पर रेलवे नया निर्माण करे तो बेहतर है। इसको बचाने के लिए हम रेलवे अधिकारियों, सांसदों और मंत्रियों से संपर्क करेंगे, जनता की मांग उनके सामने रखेंगे और रेलवे स्टेशन के इस शानदार भवन को बचाने का काम करेंगे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष देशराज रिछारिया, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, मनीराम कुशवाहा, अंकुर मिश्रा, सर्व कुमार, अनिल कश्यप, युथुप जैन पिंकी, अखिलेश गुरूदेव, उत्कर्ष साहू, शभूं सेन, रजनीश श्रीवास्तव, अशोक कंसोरिया, नईम मंसूरी, गिरजा शंकर राय, एड0 नीलम चौधरी, राम सिंह, एन पी सिंह, बलवीर सिंह यादव, शिवदयाल यादव, गोविन्द सोनकर, गोलू ठाकुर, रोशन, सिंकू, किदाल सिंह, अमित यादव, एड सीपी यादव, रानी सिंह, कैलाश नारायण, राजू कुमार अग्रवाल, अनिल रिछारिया, गौरव अग्रवाल, धमेन्द्र यादव, अमीर चंद आर्य और मज़हर अली और अनेकों लोग शामिल रहे।
