झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
पूर्व लेखपाल लाव लश्कर के साथ, पहुँचा कब्जा करने विरोध पर पहुंची पुलिस
झांसी में पॉलिटेक्निक स्थित क्रॉसिंग के पास बने श्री हरिहर धाम प्राचीन मंदिर के सामने पूर्व लेखपाल के. के. नायक की अपने साथियों के साथ मिलकर दबंगई करने का पीड़ितों ने आरोप लगाया है, पीड़ित महेंद्र साहू ने बताया कि दिनदहाड़े आईटीआई क्रॉसिंग के पास बने उनके प्लॉट पर बनी बाउंड्री को जेसीबी मशीन द्वारा तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, मौके पर आए पूर्व लेखपाल के.के. नायक से दबंगई दिखाते हुए उनके प्लॉट की दीवारें तोड़ दी और धमकाते हुए बोला कि तुम्हें जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा, प्लॉट स्वामियों ने आगे बताते हुए कहा कि उसको कमलाकांत नायक के गुर्गों द्वारा जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मौका मुआयना किया।

पूर्व लेखपाल कमलाकांत नायक उर्फ के.के. नायक पर लगातार एक के बाद एक कब्जा करने के आरोप लगने के मामले सामने आ रहे है, बताते चले कि वहां प्लाट पर लगे हरे पेड़ो को भी मशीन द्वारा जड़ से उखाड़ दिया गया है। पीड़ितों ने नम आंखों से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
