ताज को शिव मंदिर बताते बजरंग दल का प्रदर्शन, उर्स पर साधा निशाना
उर्स को इजाजत, हिंदुओं को रोक! तेजो महल की मांग में आक्रोशित बजरंग दल
आगरा। सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे आगरा किले के सामने राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ताजमहल को ‘तेजो महल’ घोषित करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता हाथों में केसरिया ध्वज लिए हनुमान मंदिर से ताजमहल के लिए निकले जैसे ही कार्यकर्ता आगरा किले के गेट पर पहुंचे जहां पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। संगठन अध्यक्ष अज्जू चौहान के हाथों में भगवान भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए गर्म वस्त्र थे।

पुलिस बैरिकेडिंग के आगे नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने ‘तेजो महल हम लेकर रहेंगे’ व ‘भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा’ जैसे नारे लगाए। अज्जू चौहान ने कहा, “ताजमहल परिसर में शाहजहां का उर्स मनाया जाता है, सरकार उसे संरक्षण देती है। लेकिन जब हिंदू जलाभिषेक या भोलेनाथ को गर्म वस्त्र चढ़ाने जाते हैं, तो रोक दिया जाता है। तेजो महालय शिव मंदिर है, जिस पर आक्रांताओं ने कब्जा कर मजार बना ली। जब तक इसे शिव मंदिर घोषित नहीं किया जाए, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।”.
हिंदुओं से भेदभाव का आरोप

युवा नेता रौनक ठाकुर ने कहा, “एक विशेष वर्ग को चादर चढ़ाने की इजाजत है, लेकिन हिंदू अपने प्रभु को गर्म वस्त्र अर्पित करें तो पुलिस रोकती है। यह हिंदू बर्दाश्त नहीं करेंगे। हिंदुओं के देश में हिंदुओं के साथ द्वितीय श्रेणी का व्यवहार हो रहा है। उर्स को संरक्षण मिलता है, लेकिन हिंदू आंदोलन को हतोत्साहित किया जा रहा। हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा?” प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की झड़प की खबर नहीं है। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित रखी। संगठन ने आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया है।
इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता ताजमहल की तरफ आगे बढ़ना चाहते थे लेकिन वहां पर भारी पुलिस फोर्स के आगे बजरंगी बेबस नजर आए।
