आगरा-फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यापार मण्डल (फेम) का एक प्रतिनिधिमण्डल आज दिनांक 08.12.2022 को प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह सोबती के नेतृत्व में हाल ही में प्रदेश आयुक्त जी०एस०टी० ने विशेष अनुसंधान शाखा के द्वारा व्यापारियों के यहाँ की जा रही उत्पीडनात्मक कार्यवाही के विरोध में मा० आयुक्त महोदया, एस०जी०एस०टी०, उ०प्र० को ज्ञापन देने के लिये एडिशनल कमीश्नर ग्रेड-1 आगरा के यहाँ आये।
प्रदेश जी०एस०टी० आयुक्त महोदया ने हाल ही में एक फर्मान जारी किया जिसमें मात्र सन्देह के आधार पर प्रदेशभर के व्यापारियों के यहाँ पिछले चार दिन से कार्यवाही जारी है। फेम उपरोक्त आदेशों का कड़ा विरोध करता है व इस आदेश की तत्काल वापिसी की मांग करता है। इस आदेश ने उ०प्र० के व्यापारी वर्ग में भारी रोष व भय का माहौल व्याप्त है। फेम इस आदेश को अविलम्ब वापिस लेने व इस कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग करता है।
फेम सदैव ईमानदार व्यापारियों के साथ है तथा सरकार का कर अपवंचना के मामलों में सदैव सहयोग देने का वचन देता है। फेम के जिला अध्यक्ष विकास मोहन बंसल, विजय गोयल, डी.सी. शर्मा, मुकेश अग्रवाल, उपेन्द्र वर्मा. राजेश खुराना पी. के. शर्मा, अमन, मनोज खण्डेलवाल, अनिल सारस्वत, शिवम गर्ग ज्ञापन के समय उपस्थित रहे।