सुमित गर्ग,अग्रभारत
जगनेर।ठंड से लोगो को राहत देने के लिए वृहद कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत गांव सरेंधी में स्थित प्राइमरी विद्यालय में खेरागढ़ एसडीएम अनिल कुमार सिंह द्वारा गरीब असहाय लोगों और महिलाओं को कम्बल वितरण किया।एसडीएम ने कई लोगो और महिलाओं को अपने हाथो से कम्बल वितरण किए।
कम्बल पाकर लोगो के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली।इस मौके पर नायब तहसील दार रजनीश कुमार और लेखपाल राघवेंद्र सिंह, जिला मंत्री देवेन्द्र वर्मा,मंडल अध्यक्ष लवलेश ,विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।एसडीएम ने बताया सभी लेखपालों को क्षेत्र गरीब असहाय लोगो चिन्हित कर ठंड से राहत देने कम्बल का वितरण किया गया। सरेंधी में कुल 200 कम्बल वितरण किए।