रिकॉर्ड तोड़ नुकसान का बना नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

वाशिंगटन । टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को रिकॉर्ड तोड़ नुकसान हुआ है। संपत्ति घटने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2021 से लेकर अब तक मस्क को लगभग 180 बिलियन डॉलर (लगभग 14750 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। मस्क का कुल घाटा 58.6 बिलियन डॉलर के पिछले रिकॉर्ड को पार कर चुका है जो 2000 में जापानी तकनीकी निवेशक मासायोशी सोन द्वारा तय किया गया था।

दरअसल टेस्ला के शेयरों के खराब प्रदर्शन के कारण मस्क की कुल संपत्ति 2021 में 320 बिलियन डॉलर के शिखर से गिरकर जनवरी 2023 तक 138 बिलियन डॉलर रह गई। इसके अलावा मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे। अब मस्क की जगह बर्नार्ड अर्नाल्ट (फ्रांस) दुनिया के नंबर वन अमीर शख्स बन गए हैं। अर्नाल्ट लग्जरी गुड्स कंपनी( लुई वुइटन मोएट हेनेसी) के संस्थापक हैं जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 190 बिलियन डॉलर है।

See also  सोना जल्द करेगा 60 हजार को पार
See also  5G सर्विस का दिखने लगा असर, टेलीकॉम सेक्टर में नौकरियों की भरमार, साइबर सुरक्षा के खतरे भी बढे़
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement