8 साल जैसी दिखने वाली बच्ची 23 साल की युवती! युवती के प्यार में पागल हुआ एक युवक

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

वेल्स । प्यार अंधा होता है वो इंसान की जाति धर्म समुदाय लिंग रूप-रंग आदि नहीं देखता। प्यार में पड़ा व्यक्ति सिर्फ अपने साथी का दिल देखता है और वो चाहे जैसा भी दिखता हो उसके लिए वो पर्फेक्ट पार्टनर होता है। इस बात को तो सब जानते हैं मगर दूसरे इन चीजों को नकार देते हैं।

ऐसा ही वेल्स के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ जो एक युवती को डेट करने लगा जो उम्र के हिसाब से तो वयस्क थी पर दिखने में किसी 8 साल के बच्ची जैसी थी। उसे तो सच्चा प्यार हुआ पर लोग उसके प्यार का मजाक उड़ाने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेल्स की रहने वाले डैन स्वेगार्ट ने जब अमेरिका की रहने वाली शॉन रे को देखा तो बस उन्हें देखते रह गए। फिर उन्होंने शॉन के कद या रूप-रंग पर गौर ही नहीं किया। दरअसल शॉन रे उम्र में 23 साल की हैं मगर दिखने में किसी 8 साल की बच्ची जैसी लगती हैं। उनका कद महज 3 फीट 10 इंच है वहीं उनका वजन 22 किलो है।

See also  G 20 Summit: India-Middle East-Europe Corridor will be economically important

शॉन को बचपन में ही ब्रेन कैंसर हो गया था जिसके ट्रीटमेंट के बाद उनका कद और रूप-रंग बढ़ा ही नहीं। वो बच्ची की तरह दिखती हैं। टीएलसी चैनल पर वो नजर भी आ चुकी हैं इसलिए लोग उन्हें अच्छे से पहचानते हैं। डैन ने टीवी पर देखा और उनके दीवाने हो गए। फिर उन्हें फूल भेजना शुरू कर दिया।

शॉन को डैन की ये हरकत अच्छी लगी और दोनों सोशल मीडिया पर बातें करने लगे। जब बातें ज्यादा हुईं तो दोनों ने डेटिंग करनी शुरू कर दी और डैन शॉन से मिलने के लिए अमेरिका पहुंच गए। अब दोनों रिलेशनशिप में हैं और बेहद खुश हैं पर लोगों को उनकी खुशी बर्दाशत नहीं हो रही है। कई लोग डैन को इस बात के लिए ट्रोल करते हैं कि वो ऐसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं।

See also  Delhi Liquor Scam: ED का दाव...आप नेताओं संग के. कविता ने रची थी साजिश, लाभ पाने के लिए दिए थे 100 करोड़ रुपये

लोगों का कहना है कि डैन की मानसिकता बुरी है वो बच्चों को गंदी नजरों से देखते हैं और जब उन्हें शॉन के रूप में बच्चों जैसी दिखने वाली लड़की नजर आई तो उन्होंने अपने गंदे खयालों पर अमल करने के लिए उनसे रिश्ता बना लिया।

डैन ने सोशल मीडिया पर इस बात का मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि उन्हें शॉन की बहादुरी और उनका पॉजिटिव एटिट्यूड पसंद आता है। वो भी एक इंसान हैं और उन्हें भी रिश्ते में बंधने का हक है। शॉन भी डैन को बहुत पसंद करती हैं और दोनों को अब ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है।

See also  G 20 Summit: India-Middle East-Europe Corridor will be economically important
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment