UP weather Alert: बारिश और तेज हवाओं के आसार चार दिन येलो अलर्ट

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

लखनऊ । यूपी में एक ओर जहां कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली तो वहीं प्रदेश में बारिश का दौर शुरु हो गया है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। 28 तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 25 को पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि के भी संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पानी बरस रहा है। जैसे-जैसे विक्षोभ आगे बढ़ेगा पानी तेज होगा। इस दौरान तड़ित झंझा यानी अत्यधिक तेज हवाएं भी चल सकती है।

See also  टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, रोहित, विराट और सूर्याकुमार ने लगाये शानदार अर्धशतक

मौसम विभाग ने सहारनपुर मुजफ्फरनगर मेरठ बिजनौर अमरोहा रामपुर संभल बंदायू बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर फर्रुखाबाद हरदोई कन्नौज कानपुर देहात कानपुर नगर उन्नाव सीतापुर लखीमपुर खीरी लखनऊ बाराबंकी बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर और गोंडा के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

24 से 27 तक कमोबेश ऐसी स्थिति बनी रहेगी। बारिश से पारे पर असर नहीं है। पारे में वृद्धि दर्ज की गयी है। न्यूनतम पारा 7.5 से 13 डिग्री के बीच रहा। जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक दर्ज हुआ।

See also  कन्नौज: IPS अमित कुमार का सख्त एक्शन, चौकी प्रभारी और दो सिपाही निलंबित
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment