अनुशासन से सफलता के साथ प्रारंभ हुआ आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
अनुशासन सफलता की कुंजी है – कर्नल एम.एस.रोहिल, एस एम
आगरा l वन यूपी बटालियन एनसीसी आगरा द्वारा सीएटीसी 16 का आयोजन श्री राम आदर्श महाविद्यालय, पनवारी, आगरा में प्रारंभ हुआ। ओपनिंग एड्रेस में कैंप कमांडेंट कर्नल एम.एस. रोहिल ने छात्र-छात्रा कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिक जीवन की जानकारी, मिलजुल अनुशासन में रहना व नेतृत्व क्षमता का विकास करना यही कैंप का उद्देश्य है। कैंप में हाइजिन और सैनिटेशन की जानकारी तथा जल के उचित प्रयोग पर ध्यान देने पर विशेष बल दिया। उन्होंने बताया की सैन्य जीवन की जानकारी प्राप्त कर भारतीय सेना में कैरियर बनाने को प्रेरित करना और सब के अंदर छिपी नेतृत्व क्षमता को पहचानना और निखारना इस कैंप का लक्ष्य है। कैंप के दौरान कैडेट्स को सैन्य जीवन शैली से अवगत कराने हेतु प्रातः काल योगा और पीटी से सुप्रभात करने से चलने वाले कैंप में विभिन्न सैनिक विषयों जैसे मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट , इंसास व एसएलआर राइफल की हैंडलिंग की जानकारी कक्षाओं के माध्यम से दी जाएगी। कैम्प के दौरान कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास भी कराया जाएगा। कैडेटों को आत्मनिर्भर बनाना व भविष्य की चुनौतियों का सामना करने को सक्षम बनाना इस हेतु कैंप में बहुत सी गतिविधियां होंगी। कैंप में इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेजों के 550 छात्र व छात्रा एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं l कैंप में सिनियर डिवीज़न के लेफ्टिनेंट मनीष कुमार, लेफ्टिनेंट मेहदी हसन, जूनियर डिवीजन से चीफ अफसर रामेंद्र शर्मा, थर्ड अफसर हरनाम सिंह, अखिलेश यादव और रजनी शिरकत कर रहे हैं। भोजनावकाश के उपरांत कैडेट्स को सेना में होने वाली विभिन्न भर्तियों की जानकारी ब्रिगेडियर विनोद दत्ता (रिटायर्ड) द्वारा बहुत ही सरल और रोचक तरीके से दी गयी।
कैंप की व्यवस्थाओं में सूबेदार मेजर बलदेव सिंह, सूबेदार रमेश कुमार, सूबेदार नरेंद्र कुमार, सूबेदार सर्वजीत सिंह, सूबेदार विकास राना, नायक सूबेदार अशोक कुमार थापा, सूबेदार सोम राज सरन बीएचएम रोम बहादुर आले ने मुख्य सहयोग किया लेखा विभाग में राजेश कुमार , नरेश कुमार, हरेंद्र कुमार, श्री बलराम और वीरेंदर ने कार्य किया।