आगरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष करन गर्ग को रविवार सुबह सूचना मिली की बोदला बिचपुरी रोड पर असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर तोड़ा गया है।
सूचना मिलने पर बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और देखा की मंदिर को एक तरफ से तोड़ दिया गया है क्षेत्रीय निवासियों से कार्यकर्ताओं द्वारा पता लगाया गया की लगातार इस मंदिर पर यह चौथी घटना है। पहले भी मंदिर को तोड़ा गया है व मंदिर से मूर्ति चोरी की गई है व घंटे चुराए गए हैं। कार्यकर्ताओं ने मौके पर प्रशासन को बुलाया और दिखाया की यह लगातार चौथी घटना है ऐसे ही यह घटना आगे भी होती रहेगी। यदि प्रशासन ने मंदिर की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया तो बजरंग दल जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगे।
मौके पर प्रान्त उपाध्यक्ष सुनील पाराशर,दिग्विजय नाथ तिवारी, पवन धाकड़, कपिल त्यागी, अनुज पाठक, शिवम दुबे, सारांश बजरंगी, शिवम अग्रवाल, रमन रॉय, सूरज राय, जय कन्हैया गुप्ता आदि बजरंग दल कार्यकर्ता व क्षेत्रीय निवासी।