Firozabad Crime: फ्लिपकार्ट का माल चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
  • गोहाटी से जयपुर जा रही गाड़ी से की थी चोरी
  • टूंडला पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा
टूंडला। गोहाटी से जयपुर जा रही फ्लिपकार्ट की गाड़ी की सील तोड़कर माल चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को टूंडला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी का माल के अलावा अन्य औजार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरों को जेल भेजा है।
एक सप्ताह पूर्व गाड़ी संख्या एचआर 55-एएफ-9111 गोहाटी से फ्लिपकार्ट के सामान की डिलीवरी लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई थी। वह कुछ दिनों बाद ही टूंडला क्षेत्र में आ गई थी। जिसके बाद उसकी गाड़ी के चालक एवं परिचालक ने गाड़ी को टूंडला में खड़ी होना मालिक को बताकर फोन को बंद कर लिया था। जब गाड़ी मालिक ने आकर पड़ताल की तो गाड़ी की सील टूटी हुई थी और उसके अंदर रखा हुआ सामान भी गायब हो चुका था। इस चोरी के खुलासे के लिए एसएसपी आशीष तिवारी ने टीम गठित की थी।
टूंडला पुलिस ने इस मामले में बनकट की तरफ से हाइवे की ओर जाने वाली सड़क पर सूचना मिलने के बाद घेराबंदी करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पुलिस को अपने नाम साजिद पुत्र बिल्ला उर्फ अली मोहम्मद निवासी लेवड़ा थाना कामा जनपद भरतपुर, साहिल पुत्र वहीद निवासी उपरोक्त, साहून पुत्र रसूल निवासी पिनगवां थाना पिनगवां जिला नूह हरियाणा एवं आकिल पुत्र नवाब निवासी छिछरावड़ी थाना कामा जनपद भरतपुर बताए हैं। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ माल एवं अन्य औजार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी चोरों को जेल भेज दिया है।

See also  स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में चल रही थी फर्जी अंशुल पैथोलॉजी?.. कार्रवाई करना नहीं समझा जरूरी, बेखौप संचालक फर्जी पैथोलॉजी का कर रहा संचालन
See also  नकल माफिया को नहीं बक्शा जायेगा: अब पुलिस की गिरफ्त में
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment