वाह ! रुनकता पुलिस, खुलेआम घूम रहे सैन्यकर्मी के हमलावार, दहशत में परिवार

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • देश के रक्षक ने सुनाई अपनी व्यथा
  • पुलिस की शिथिलता पर चारों ओर उठने लगे सवाल

जगन प्रसाद

आगरा। थाना सिकंदरा की रुनकता पुलिस पर अब चारों ओर सवालिया निशान उठने लगे हैं कि आखिरकार छुट्टी पर आए सैन्यकर्मी के घर में घुसकर दबंग हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया था| लेकिन पुलिस की शिथिलता के कारण अब हमलावार बैखोफ होकर खुलेआम घूमने लगे हैं| सैन्यकर्मी का परिवार भयभीत होकर गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर है। आखिरकार पुलिस का यह रवैया फौजी परिवार को गांव छोड़ने को मजबूर ना कर दे।

मामला थाना सिकंदरा के कस्बा रुनकता से जुड़ा है|कई दिन पहले सैन्यकर्मी चंद्रशेखर छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। किसी पुरानी बात को लेकर दबंग करीब चार हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। फौजी के प्रार्थना पत्र पर थाना सिकंदरा पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन उनको पकड़ने में नाकाम साबित हुई।

See also  पीएम की ‎डिग्री वाले बयान पर केजरीवाल व संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ीं

दबंग हमलावरों से फौजी परिवार अब गांव छोड़ने को मजबूर है। क्योंकि पुलिस की शिथिलता और कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं। कि कई दिन बीतने के बाद भी हमलावार खुलेआम घूम रहे हैं ।

सैयकर्मी परिवार के साथ हुई कोई बड़ी घटना तो कौन होगा जिम्मेदार

फौजी परिवार ने अपने साथ हुई घटना की व्यथा बताते हुए देश के रक्षक की आंखें झलक उठी बताया कि छुट्टी पर आने के बाद दबंगों ने मेरे घर में चढ़कर मेरे साथ घटना को अंजाम दिया अब पुलिस उनको पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। मेरा परिवार और में पूरी तरह भयभीत हूं कहीं मेरे साथ कोई बड़ी घटना ना हो जाए इसलिए में गांव छोड़ने को मजबूर हूं।

See also  UP Crime News : जमीनी विवाद को लेकर महिला को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

See also  स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में चल रही थी फर्जी अंशुल पैथोलॉजी?.. कार्रवाई करना नहीं समझा जरूरी, बेखौप संचालक फर्जी पैथोलॉजी का कर रहा संचालन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.