घिरोर,-कस्बे में वाहनों को सड़क पर खड़े करने से बड़ी समस्या उत्पन्न होती रहती है । घिरोर पुलिस के द्वारा लगातार चेतावनी देकर वाहन स्वामियों को समझाया जाता है लेकिन लोग फिर भी नहीं मानते । आपको बताते चलें कि घिरोर में खरीदारी करने आने वाले लोग सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं और गाड़ी को घंटों के हिसाब से खड़ा करके चले जाते हैं जिससे मार्ग अवरुद्ध हो जाता है और जाम की समस्या बनी रहती है।
प्रशासन के द्वारा कई बार सख्त हिदायत दी जाती है लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते । वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सड़क पर कहीं भी गाड़ी खड़ी करने वाले और डिवाइडर के बीच क्रॉसिंग पर भी गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों का अब चालान काटा जाएगा । क्योंकि डिवाइडर के क्रॉसिंग पर गाड़ी खड़ी करने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है । चार पहिया वाहन वालों को किसी सुरक्षित और समुचित स्थान पर गाड़ी खड़ा करके मार्केट में आना चाहिए सड़क पर यूं ही गाड़ी खड़ी करके नहीं छोड़नी चाहिए । वहीं दोपहिया वाहन वालों को भी सफेद पट्टी के अंदर ही अपना वाहन खड़ा करना चाहिए । यातायात को प्रभावित करने वालों के साथ अब सख्ती से निपटा जाएगा ।