Agra : खेत की तारबंदी मे लगे विद्युत करंट से किसान की मौत

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

फसल मे पानी देने के दौरान पडोसी खेत मे लगे तारो से हाथ छूने से लगा करंट

 

पिनाहट। थाना मनसूखपुरा के गांव टीकतपुरा मे गेहू की सिंचाई कर रहे किसान को पडोसी खेत के तारबंदी मे लगे तारो से हाथ छूने से लगे करंट से किसान की मौके पर मौत। सूचना पर पहूची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

टीकतपुरा निवासी किसान अमरीश पुत्र चेतराम उम्र 27 बर्ष मंगलवार शाम करीब चार बजे अपने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पडोसी गांव मैदीपुरा स्थित अपने खेत मे गेहू की फसल की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान पडोसी खेत मे बेसहारा पशुओ से फसलो की रखवाली को लगे बैट्री करंट से चलने वाले तारो से हाथ छू गया। जिससे किसान को भीषण करंट लग गया। आस पास खेतो मे काम कर रहे अन्य किसानो ने आकर देखा और स्वजन को सूचना दी। तब तक किसान की मौके पर ही मौत हो गयी।

See also  Wolf Attacks in Uttar Pradesh: A Call for Conservation

मृतक के रिश्तेदार करकोली निवासी महेश चंद्र ने आरोप लगाया कि तारबंदी मे विद्युत करंट लगाया गया था।जिससे किसान की मृत्यु हुई है।वही सूचना पर पहूची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम का लिये भेज दिया।बतादेकि मृतक किसान तीन भाइयो मे सबसे बडा था।अपने पीछे एक बेटी को छोड गया है।

थानाध्यक्ष मनसुखपुरा गिरीश चन्द्र राजपूत ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं आयी है।

See also  Wolf Attacks in Uttar Pradesh: A Call for Conservation
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment