आगरा (फतेहपुर सीकरी)। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय की सीकरी शाखा द्वारा शिव सदेंश भवन में परममात्मा शिव का ध्वज फहराया गया और शिव अर्चना की गयी। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण की झांकी का उदघाटन पूर्व चैयरमेन मौहम्मद इस्लाम ने किया।
तत्पश्चात सैकडो की तादाद में ब्रहमकुमारी बहनो एंव भाईयों ने शिव सदेंश यात्रा कस्बा के प्रमुख मार्गो पर निकाली, यात्रा के माध्यम से उन्होने लोगो को परममात्मा शिव का सदेंश दिया।
इस कार्यक्रम में ब्रहमकुमारी अनीता, कमलेश, जागृति, ब्रहमकुमार रिषी भाई, छीतरमल, विष्णु, बजरंग आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। यात्रा रैली के समापन पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।