लड़की भगाने के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर परिजनों ने बोला हमला, आरोपी भाग निकला, वीडियो वायरल होने पर सात पर मुकदमा, होलागढ़ थाना क्षेत्र का मामला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आई हरकत में
प्रयागराज: प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावा काशीपुर गांव में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब एक लड़की को भगाने के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर परिजनों ने हमला कर दिया। इस अफरातफरी और हाथापाई के बीच आरोपी रविंद्र कुमार सरोज पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम पर हमला, आरोपी फरार
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि रविंद्र कुमार सरोज, जो दहियावा काशीपुर गांव का निवासी है, पर एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप था। इस मामले में पहले ही FIR दर्ज की जा चुकी थी और युवती को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस को इनपुट मिला कि रविंद्र अपने घर पर है, जिसके बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने सुबह-सुबह दबिश देकर आरोपी को पकड़ भी लिया था, लेकिन जब उसे ले जाया जा रहा था, तभी परिजनों और गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और धक्का-मुक्की हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा
मारपीट के बाद पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा, और आरोपी भाग निकला। शुरुआत में पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और मामला तूल पकड़ने लगा, तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों पर केस दर्ज कर लिया।
पुलिस का बयान
होलागढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया,
“आरोपी रविंद्र कुमार सरोज पर लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज था। युवती को बरामद कर लिया गया था, लेकिन आरोपी फरार था। जब पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो परिजनों ने विरोध करते हुए टीम पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर सात नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।”
गांव में तनाव, पुलिस सतर्क
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।