सद् भावना फाउंडेशन की नेक पहल: कोई भूखा न सोए

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

 सद् भावना फाउंडेशन द्वारा सेंट्रल पार्क बोदला आगरा में निशुल्क भोजन की व्यवस्था शुरू

आगरा। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां अपनो को अपनों की सुध नहीं रही, वहीं एक संस्था ऐसी है जिसका मूल उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय का हो उसे भूखा न सोना पड़े। आज से सद् भावना फाउंडेशन द्वारा सेंट्रल पार्क आवास विकास बोदला में निशुल्क भोजन व्यवस्था की विधिवत शुरुआत की गई।
उद्घाटन संयुक्त रूप से माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगेन्द्र उपाध्याय, विधायक माननीय श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल, श्री भवेंद्र शर्मा विभाग संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं संस्था अध्यक्ष श्री अजीत कुमार ने किया।

See also  Agra news: आगरा में समाजवादियों ने P.D.A पंचायत और संविधान बचाओ सम्मेल का आयोजन किया

इस बाबत जब संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि देश में भूखे पेट सोने वालों की संख्या वर्ष 2018 के 19 करोड़ के मुकाबले वर्ष 2022 में 35 करोड़ हो गई है। हर साल लगभग 10 हजार लोग भोजन के अभाव में दम तोड देते हैं जिसमें अधिकांश बच्चे होते हैं।

भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 121 देशों में 107वें स्थान पर है। दूसरी ओर, देश में उत्पादित कुल खाद्यान्न का 40 प्रतिशत हिस्सा बर्बाद हो जाता है।

WhatsApp Image 2023 02 18 at 16.07.37 e1676719516296 सद् भावना फाउंडेशन की नेक पहल: कोई भूखा न सोए

संस्था के सचिव अवधेश यादव ने बताया आज कई मसीहा ऐसे हैं जिन्होंने जरूरतमंदों को भूखा न सोने देना अपना मिशन बना लिया, कई समाजसेवी कोशिश कर रहें हैं की कोई भूखा न रहे। एक कदम आगे बढ़ते हुए इस फरवरी माह की 18 तारीख़ से सद्भावना फाउंडेशन सेंट्रल पार्क बोदला आगरा पर निशुल्क भोजन की व्यवस्था शुरू करने जा रही है। फिर क्रमशः शहर के अलग अलग स्थानों पर भोजन सेवा निशुल्क प्रारंभ होगी।

See also  छटीकरा में क्लीनिक से डेढ़ लाख की चोरी

उपाध्यक्ष रमाकांत सागर के अनुसार कि शहर में यूं तो कई जगह पर भोजन सुविधा मात्र दस रुपए में उपलब्ध है जिसका निर्बल व्यक्तियों को लाभ भी मिल रहा है, परंतु लोग जो असहाय, दिव्यांग, वंचित, वृद्ध आदि हैं उनके लिए दस रुपए देना भी असंभव सा है। निशुल्क भोजन व्यवस्था शुरू होने से उन्हें कम से कम भोजन तो मिलेगा।
इस नेक कार्य को लेकर सभी अतिथियों ने सद् भावना फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट कर शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में समाजसेवी नरेश पारस, हर्षदत्त शर्मा, रमा पचौरी, डॉक्टर वी एन सोनकर, राजीव तिवारी, पंकज अग्रवाल, वीरेंद्र चौधरी, अवधेश यादव, योगेश पंडित, उमेश सिंघल आदि उपस्थित रहे।

See also  अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत के तत्वधान में प्रभु श्री रामचंद्र जी शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई

See also  Agra news: आगरा में समाजवादियों ने P.D.A पंचायत और संविधान बचाओ सम्मेल का आयोजन किया
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.