सीरीज में 2-0 से आगे हुई , जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच
नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम ने मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में छह विकेट से हराकर चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने इससे पहले नागपुर में हुआ पहला टेस्ट भी जीता था।
मैच के तीसरे दिन रविवार को भारतीय टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में 115 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछ करते हुए भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल इस बार भी विफल रहे और केवल एक रन ही बना पाये। उन्हें नाथन लॉयन ने आउट किया। 6 रन पर ही पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी को संभाला। उन्होंने 20 गेंद पर 31 रन बनाए। जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वह रन आउट हुए।
39 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजार और विराट कोहली ने स्कोर को 69 रन तक पहुंचाया। कोहली 20 रन बनाकर ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की गेंद पर स्टंप हो गए। इसके बाद उतरे श्रेयस अय्यर भी 6 रन बनाकर लॉयन की गेंद पर पेवेलियन लौट गये। तब पुजारा 31 और केएस भरत 23 ने भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 12 ओवर में एक विकेट गंवाकर 61 रन जोड़ लिए थे, पर तीसरे दिन वह भारतीय स्पिनरों का सामना नहीं कर पायी। ऑस्ट्रेलिया ने करीब डेढ़ घंटे में ही केवल महज 52 रनों पर ही नौ विकेट खो दिये और वह दूसरी पारी में केवल 113 रन बनाकर आउट हो गयी। भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ने 42 रन देकर सबसे अधिक सात और आर अश्विन ने 59 रन देकर तीन विकेट लिए।
तीसरे दिन शुरुआती सत्र में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विकेट खो दिये। पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड आर अश्विन का शिकार बने।इसके बाद तो एक के बाद एक विकेट गिरने लगे। विकेटों की झड़ी लग गई। शुरुआती एक घंटे में ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने सात विकेट खो दिए। सभी विकेट स्पिनरों ने लिए। अश्विन के बाद जडेजा ने भी प्रभाव दिखाया।
दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ने आज तीसरे दिन के पहले ओवर की जिम्मेदारी अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को सौंपी। हेड ने 46 गेंद में 43 रन बनाए।
अश्विन के बाद जडेजा का भी जादू देखने को मिला, उन्होंने तो इस पारी का अपना पांचवां शिकार किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवीं बार पांच विकेट लिए। लगातार दो गेंदों में पीटर हैंड्सकॉम्ब और पैट कमिंस को पेवलियन भेजा।
जडेजा ने मार्नस लाबुशेन 35 को बोल्ड किया, जबकि स्टीव स्मिथ और मैट रेंशा अश्विन की गेंद पर पगबाधा हो गए। इसके अलावा जडेजा ने पीटर हैंडस्कॉम्ब, पैट कमिंस और मैथ्यू कुहनेमान को भी शून्य पर आउट किया, जबकि एलेक्स कैरी सात रन ही बना सके। यह टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में आया था जब उन्होंने 48 रन देकर सात विकेट लिए थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 263 पर समेट दिया था। इसके बाद भारतीय टीन ने बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए थे जिसमें अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 74 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढें…WPL नीलामी से महिला क्रिकेट का एक नया अध्याय शुरु
ये भी पढें… लीजेंड्स क्रिकेट लीग में नजर आयेंगे दिग्गज सितारे