चाइनीज ऐप से 1200 करोड़ की भारत में ठगी

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
Fraud

हवाला कर क्रिप्टो करेंसी से चीन पहुंचा रुपया

हवाला क्रिप्टो करेंसी से चीन पहुंचा पैसा, ईडी दर्ज करेगी केस

लखनऊ । फर्जी चाइनीज ऐप के जरिए छोटे-छोटे लोन, शेयर ट्रेडिंग और गेमिंग ऐप में मोटे मुनाफे का लालच देकर 1200 करोड़ से अधिक की ठगी की गई। ठगी की रकम का एक बड़ा हिस्सा हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए चीन भेज दिया गया। इसके लिए यूपी, एनसीआर, दिल्ली और अन्य शहरों में 100 से ज्यादा शेल कंपनियां बनाई गईं। यूपी एसटीएफ की जांच में यह बड़ी जानकारी सामने आई है। मामले से जुड़े सभी दस्तावेज और एसटीएफ की ओर से कोर्ट में दाखिल चार्जशीट लेने के बाद ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज करने की तैयारी में है।

एसटीएफ की ओर से कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक जालसाजों ने ठगी की रकम चाइना रूट करने के लिए करीब शेल 100 कंपनियां बनाई थीं। इनमें से पांच से ज्यादा कंपनी विदेशी और बाकी भारतीय थीं। इनमें से अधिकतर कंपनियां मोबाइल फोन से जुड़ी चीजें जैसे चार्जर, मोबाइल कवर बनाने से जुड़ी थीं। इनका बिजनेस चाइना की मोबाइल कंपनियों से जुड़ा था। अंडर इनवाइसिंग के जरिए चाइना की बड़ी मोबाइल कंपनियों में रकम ट्रांसफर की जा रही थी।

See also  भक्ति और श्रद्धा के साथ बैंडबाजों संग निकली दक्ष कन्या मां भगवती की शोभायात्रा

ईडी वीवो व अन्य मोबाइल कंपनियों की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की रही जांच

ईडी पहले ही वीवो समेत कुछ मोबाइल कंपनियों की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच कर रही है। दोनों ही जांच की कड़ियां आपस में जुड़ने की संभावना जताई जा रही है। चाइनीज ऐप के जरिए लोगों को चूना लगाकर रकम चीन भेजने के खेल का खुलासा जून, 2022 में नेपाल बॉर्डर के पास सीतामढ़ी में दो चीनी नागरिकों के पकड़े जाने के बाद हुआ था।

लू लैंग और यू हेलेंग नाम के दोनों चीनी नागरिक गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश कर रहे थे। इनसे हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि नोएडा में सु फाई और उसकी करीबी पेटेख रेनुओ भारतीय लोगों के साथ लोन, ट्रेडिंग और गेमिंग ऐप के जरिए ऑनलाइन ठगी का गैंग चला रहे हैं।

See also  कुरावली में बिना पंजीकरण के अस्पतालों का चल रहा है धड़ल्ले से संचालन

शुरुआत में नोएडा पुलिस ने मामले की जांच की। बाद में जांच एसटीएफ को दे दी गई थी। इस मामले में अब तक 13 चीनी नागरिकों, आठ भारतीयों और एक तिब्बती की गिरफ्तारी हो चुकी है। 17 फरवरी को गौरीफंटा में नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने गैरकानूनी तरीके से नेपाल जा रहे एक और चीनी को गिरफ्तार किया है। उसकी शिनाख्त वैंग गोउजून के रूप में हुई है। उसके पास न तो वैलिड पॉसपोर्ट था और न ही वीजा। उससे आईबी, रॉ समेत अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

See also  यूपी का पहला अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement