आगरा- सनशाइन स्कूल मलपुरा में कक्षा 6 से कक्षा 11 के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डायरेक्टर नारायण इंटरनेशनल स्कूल डॉ हरीश चौधरी, डायरेक्टर बोस्टन पब्लिक स्कूल श्रीमान पृथ्वीराज, श्रीमान प्रोफेसर नीरज शर्मा एवं संस्था के डायरेक्टर जयवीर सिंह चाहर ने फीता काटकर कर किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने फ्लाइंग ड्रोन, कूलर, गैस गुब्बारा, सोलर लाइट, मोबाइल चार्जर, एटीएम मशीन एवं अन्य विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए।सन शाइन स्कूल मलपुरा के बच्चों ने उत्कृष्ट मॉडल बनाकर अपनी साइंस के प्रति रुचि को दर्शाया हुए स्कूल की उत्कृष्ट क्षमता भी दर्शाई। कार्यक्रम का समापन डाक्टर हरीश ने छात्रों को एप्लीकेशन बेस्ड मॉडल बनाने, समाज से जुड़े हुए मॉडल बनाने एवं बेहतर तकनीक अपनाने के गुण सिखाते हुए विजेता छात्रों को पुरस्कृत करके किया।