दोषीयों पर जल्द कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
किरावली/ थाना अछनेरा पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से अधिवक्ता की मारपीट का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। किरावली बार एसोसिएशन पूर्व महा सचिव मोरध्वज सिंह इंदौलिया के नेतृत्व में तहसील के समस्त अधिवक्ताओं ने सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा कार्यालय घेर एसीपी राजीव सिरोही को शिकायती पत्र सौंपा तथा दोषी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को तत्काल दंडित करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है। तीसरे दिन समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता मोरध्वज सिंह इंदौलिया ने बताया कि रविवार की शाम गांव रायभा में रोड़ किनारे खड़े हो फ़ोन पर बात कर रहे बार एसोसिएशन के सदस्य मनोज चाहर के साथ थाना अछनेरा पुलिस द्वारा की गई गालीगलौज, मारपीट से आंख पर आई गम्भीर चोट व शांति भंग में चालान कर दिया गया। पुलिस के द्वारा की गई साथी अधिवक्ता के साथ बर्बर कार्यवाही से समस्त अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।
सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा राजीव सिरोही ने उक्त मामले में दो दिन में स्वयं जांच कर कमिश्नर आगरा को भेजने का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया। अधिवक्ताओं ने एकस्वर हो कहा की दोषियों पर कार्रवाई न होने की सूरत में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान समस्त अधिवक्ताओं मौजूद रहे।