परिजनों ने अपहरण का मुकदमा कराया दर्ज
किरावली। थाना किरावली अंतर्गत गांव के आलू श्रमिक के घर से बाहर होने का फायदा उठाकर गांव का ही बिगड़ैल युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में इन दिनों आलू खुदाई का कार्य जोरों पर है। श्रमिक वर्ग अपनी रोजी रोटी की जुगाड़ में दिन भर मेहनत करके आलुओं की खुदाई कर रहे हैं। श्रमिक परिवार शाम को जब अपने घर पहुंचा तो घर पर बेटी गायब मिली, विभिन्न स्थानों पर उसकी खोजबीन की। बेटी का कहीं भी सुराग नहीं मिला। इसी दौरान भनक लगी कि गांव का ही धांसू पुत्र बलवीर भी घर से गायब है।
श्रमिक परिवार ने धांसू के परिजनों से उसकी पूछताछ की तो उनको हड़काकर भगा दिया गया। पीड़ित परिवार ने किरावली थाने पर धांसू के खिलाफ तहरीर दी। थाना पुलिस ने धांसू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस ने बताया कि कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।