चार राज्यो के परिवार करेंगे बुर्जीवाला मंदिर पर एकादशी उद्यापन

Sumit Garg
2 Min Read

 

श्री अग्रवाल संघ आयोजित करेगा तीन दिवसीय एकादशी उद्यापन

सामूहिक एकादशी उद्यापन के आमंत्रण पत्र का किया विमोचन

आगरा। श्री अग्रवाल संघ की ओर से तीन दिवसीय सामुहिक एकादशी उद्यापन का आयोजन मोहिनी एकादशी पर प्रताप नगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों में जुटे अग्रवाल संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को बुर्जीवाला मंदिर हॉल में आमंत्रण पत्र का विमोचन कर जारी किया। अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 19 और 20 मई को होने का रहे सामुहिक उद्यापन में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश के जोड़े सामूहिक रूप से एकादशी उद्यापन करेंगे। 18 मई को अग्रवाल संघ की महिलाएं श्याम नाम की मेंहदी अपने हाथो पर रचाएंगी। शहर की कई गणमान्य हस्तियों सहित राष्टीय संतो की सहभागिता आयोजन में रहेगी।

See also  सील यात्रा के प्रतिनिधियों की मेजबानी ने करा दिए पूर्वोत्तर की संस्कृति के दर्शन

महामंत्री राजेश जिंदल और कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि 19 मई को सुबह 8 बजे दीप प्रज्वलन के बाद 9 बजे एकादशी कथा होगी फिर आरती के बाद ब्राह्मण भोज होगा। 20 मई को सुबह 9 बजे दीप प्रज्वलन, 10 बजे हवन पूजन, 12 बजे आरती और 1 बजे प्रसादी का कार्यक्रम होगा। मंच पर राधा-कृष्ण की झांकी के दिव्य दर्शन होंगे और पूजा-सामग्री के साथ लड्डू गोपाल जी विराजमान होंगे। एकादशी उद्यापन के लिए मंदिर पर पंजीकरण शुरू हो गए है। इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, महामंत्री राजेश जिंदल, कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, शशिकांत अग्रवाल, रविशंकर बंसल, प्रदीप सिंघल, राजीव गोयल, नवीन अग्रवाल, दिनेशचंद अग्रवाल, गौरव बंसल, प्रवीण अग्रवाल, प्रभात गोयल, हिमांशु गर्ग, सुधांशु गर्ग, नरेश सिंघल, राजीव अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, विशेष बंसल, सीए अंकुर अग्रवाल, अनूप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

See also  अंगदान रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम को लेकर सांसदों और विधायकों पर साधा निशाना, आगरा वासियों से मांगने का काम करते हैं जनप्रतिनिधि: नितिन कोहली

See also  UP: डीआईओएस कार्यालय में भ्रष्टाचार का विकास ?
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.