आगरा – गार्गी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आज एक विशाल निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर एफ.एच. मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की डॉक्टर्स टीम के साथ आर बी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में रविवार 11 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित किया गया । जिसमे एक आगरा नेक आगरा एफबी पार्टी संघ एवं न्यूज नेक्स्ट इण्डिया (एनएनआई) दैनिक हिंदी समाचार पत्र के सहयोग से सैकड़ों लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई एवम उनको निशुल्क परामर्श के साथ निशुल्क दवा का वितरण एवम निशुल्क बीपी एवम डायबिटीज की भी जांच की गई।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन एफ एच मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के अध्यक्ष डा जाकिर हुसैन, गार्गी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष आनन्द शर्मा, न्यूज नेक्स्ट इण्डिया समाचार पत्र के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक खण्डेलवाल द्वारा मां सरस्वती एवम स्वर्गीय गार्गी शर्मा के चित्रों पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन के समय आरबी डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर अजय राज सिंह राजावत, एवं प्राचार्य डा.असलम भी उपस्थित थे।
शिविर में आए सभी अतिथियों के द्वारा गार्गी शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर गार्गी बिटिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत चिकित्सा शिविर का आरंभ किया गया।
शिविर में 19 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया ।
शिविर मे न्यूज नेक्स्ट इंडिया,एक आगरा नेक आगरा और एफबी पार्टी संघ के सहयोग से सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया गया।
गार्गी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद शर्मा एवं सचिव विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि हम ऐसे चिकित्सा शिविर का आयोजन करते रहते है। और अपनी सहायक संस्था एक आगरा नेक आगरा के माध्यम से प्रथम कोविड की लहर मार्च 2020 से पूरे आगरा में राशन वितरण और द्वतीय कोविड लहर से चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहे है।
कार्यक्रम का समापन न्यूज नेक्स्ट इंडिया के चैयरमैन सीए वीरेन अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सभी मुख्य रूप से आए अतिथियों जिसमे समाज सेविका डा.जीनत,समाज सेवक योगेन्द्र शर्मा, एफएच ग्रुप के मैनेजर तरुण चौहान को यतेंद्र प्रधान, विनीत बवानिया, आशीष चतुर्वेदी, निधी चतुर्वेदी द्वारा मुमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लक्ष्मण खण्डेलवाल ,डा.अमिता शर्मा, संध्या खंडेलवाल, वीना अग्रवाल ,निशा सिंघल, मधु सक्सैना,वसीम कलाम,नीरज अग्रवाल,आदि उपस्थित रहे।