हादसा या हत्या? क्रेन की चपेट में आकर दरोगा की संदिग्ध मौत!

Saurabh Sharma
1 Min Read

आगरा (अर्जुन) : थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। गलत दिशा में आ रहे बाइक सवार से बचने के चक्कर में रिटायर्ड दरोगा लालाराम क्रेन की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल लालाराम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

लालाराम नौ साल पहले पुलिस विभाग से रिटायर हुए थे। सोमवार सुबह वे किसी काम से घाट की तरफ अपनी बाइक से जा रहे थे। तभी सामने से गलत दिशा में आ रहे एक बाइक सवार से बचने के चक्कर में वे असंतुलित होकर क्रेन के आगे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

See also  Agra News : क्लबफुट के लिए डॉक्टरों को किया प्रशिक्षित

हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लालाराम को पास के गोयल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एसएन अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। क्रेन चालक संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।

See also  गैंगस्टर में वांछित को भेजा जेल
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.