UP News: आझई चौकी इंचार्ज की दबंगई, सरेआम युवक पर की हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

अग्रभारत ब्यूरो 

 

छटीकरा। थाना जैत के क्षेत्र के अंतर्गत आझई चौकी इंचार्ज शैलेश शर्मा की दबंगई का सरेआम युवक पर हाथापाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आजई चौकी इंचार्ज खाकी वर्दी व कायदा कानून की सभी हदें पार करते हुए होली खेल रहे एक युवक पर सरेआम हाथापाई कर दी। जहां कप्तान होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाने में जनता से अपील कर रहे हैं। वहीं आझई चौकी इंचार्ज शांति व्यवस्था तो दूर की बात। अपनी खाकी वर्दी का खौफ दिखाते हुए। युवक को बुरी तरह से सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जनता न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाती है ।

WhatsApp Image 2023 03 08 at 21.30.21 e1678291327700 UP News: आझई चौकी इंचार्ज की दबंगई, सरेआम युवक पर की हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

चौकी इंचार्ज के इससे रवैया को देखते हुए पुलिस से ही जनता का विश्वास उठ जाएगा। जहां आझई चौकी इंचार्ज ने एक युवक को खुलेआम दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। युवक का पिटाई का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *