फतेहपुर सीकरी । उच्च प्राथमिक विद्यालय चुरियारी कंपोजिट में “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर एवं गुलाब सिंह ने संयुक्त रूप से वैज्ञानिक सी.वी.रमन और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण कर , विज्ञान प्रदर्शनी का फीता काट कर किया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए सौरमंडल,ज्वालामुखी,श्वसन तंत्र,प्रकाश संश्लेषण,दांतों के प्रकार,गति के प्रकार,मानव कंकाल, चुंबकीय प्रभाव आदि के मॉड्यूल का विज्ञान प्रदर्शनी में देख सभी ने बाल वैज्ञानिकों की तारीफ की।
प्रधानाध्यपिका रजनी, भावना,ए.आर.पी दिलीप श्रीवास्तव द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता बच्चों से वैज्ञानिक सोच से देश के विकास में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सामूहिक लोकगीत,राष्ट्रीय एकांकी,देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में वर्ष भर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा जिला स्तर,मंडल स्तर एवं स्काउटिंग/गाइडिंग की सर्वोत्तम कैडेट रैली में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागी बच्चों को मुख्यअतिथि गुड्डू चाहर द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि प्रशस्ति पत्र,मेडल देकर सम्मानित किया और अपने उद्बोधन में परिषदीय शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहन सिंह चाहर,जिला स्काउट मास्टर लाखन सिंह,ए.आर.पी हरेंद्र इंदौलिया,शिक्षक नित्य किशोर,योगेंद्र सिंह,अंजली,उन्नति,सीमा एवं अनेकों अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।