माफिया डॉन अतीक का बेटा अली जवानों से पूछ रहा, अब किसको टपकाया, दो एनकाउंटर से है डरा हुआ

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस के एनकाउंटर से माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बेहद डरा हुआ है। प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद सुरक्षा में तैनात जवानों और लंबरदारों से दिन में कई बार पूछता है कि अब किस को टपकाया गया है। दरअसल, उमेश पाल शूटआउट केस में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने अब तक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं।

मीडिया के अनुसार अब तक दो आरोपियों के मारे जाने के बाद से माफिया अतीक के बेटे अली अहमद को भी एनकाउंटर का डर सता रहा है। सुरक्षा में तैनात जवानों और लंबरदारों से दिन में कई बार पूछता है कि अब किस को टपकाया गया है। जेल की तनहाई बैरक में रखे गए अली अहमद ने उस्मान के एनकाउंटर के बाद से खाना एकदम कम कर दिया है। पिछले 3 दिनों से उसने पानी का सेवन बढ़ा दिया है। 2 एनकाउंटर के बाद से वह लगातार बेचैन नजर आ रहा है। सोते हुए भी वह अचानक उठकर चहलकदमी करने लगता है।

See also  खेत के समतलीकरण की आड़ में खनन का वीडियो वायरल, थाना किरावली अंतर्गत मिढ़ाकुर चौकी क्षेत्र का मामला

पिछले 3 दिनों में कई बार यह पूछ चुका है कि उसकी जेल तो नहीं बदली जा रही है। माफिया के बेटे अली अहमद को आशंका है कि जेल बदले जाने के नाम पर उसे यहां से निकालकर रास्ते में एनकाउंटर में मारा जा सकता है। वह बैरक में दिनभर गुमसुम सा बैठा रहता है। सुरक्षा में तैनात जवानों और लंबरदारों से सिर्फ शूटआउट केस में पुलिस एक्शन के बारे में पूछता रहता है। एनकाउंटर के डर से अली अहमद की नींद उड़ी हुई है।

उमेश पाल की हत्या के बाद अली अहमद को तनहाई बैरक में रख दिया गया है। 30 कैदियों की क्षमता वाली बैरक में अली को अकेले ही रखा गया है। इस बैरक में पहले से ही कई कैमरे लगे हुए थे। हफ्ते भर पहले एक कैमरा और बढ़ा दिया गया है। प्रॉपर्टी डीलर से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में दर्ज हुए मुकदमे में अली अहमद ने पिछले साल 30 जुलाई को प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर किया था, तब से वह प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में ही बंद है।

See also  बबीता शल्या ने भाजपा प्रत्याशी फतेहाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु किया नामांकन

शनिवार को अपने वकील से मुलाकात के दौरान भी वह अनावश्यक बातें कर रहा था। कानूनी राय लेने के बजाय उसकी दिलचस्पी शूटआउट केस में हो रही कार्यवाही के बारे में जानकारी लेने की थी। जेल के अधिकारी भी मान रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों में अली अहमद के व्यवहार में जबरदस्त बदलाव आया है। अली को इस बात का डर है कि पुलिस जेल शिफ्टिंग के बहाने उसका एनकाउंटर कर सकती है।

See also  Agra News : शांति देवी डिग्री कॉलेज में हुआ शिक्षकों का सम्मान
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *