मथुरा: वृंदावन में प्रस्तावित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में कांग्रेस पार्टी अब मुखर हो गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को राजनीतिक रूप से उठाने का फैसला किया है और इसके लिए व्यापक आंदोलन की तैयारी कर रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कर चुके हैं दौरा, अब ‘देखो और इंतजार करो’ की रणनीति खत्म
इससे पहले, कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर ‘देखो और इंतजार करो’ की रणनीति पर काम कर रही थी। हालांकि, जब कॉरिडोर सर्वे के लिए टीमों का गठन हो गया और वे फील्ड में उतर गईं, तो कांग्रेस ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी इस मामले पर वृंदावन आकर पार्टी के रुख से मंदिर के गोस्वामियों और अन्य पक्षों को अवगत करा चुके हैं।
29 जून से व्यापक विरोध, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी
स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों ने ऐलान किया है कि 29 जून से कॉरिडोर का व्यापक विरोध शुरू किया जाएगा। कांग्रेस जिला प्रभारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि मथुरा नगर निगम पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है, और नगर निगम की बैठक में कॉरिडोर प्रस्ताव पारित कर दिया गया था। इसके बाद युवक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष यतेन्द्र मुकद्दम ने सोशल मीडिया पर महापौर को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसे भाजपाई पचा नहीं पाए। हालांकि, महापौर ने इस पर सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कांग्रेस विरोधी पार्टी है और उनका काम विरोध करना है।
भावनात्मक प्रदर्शन और कुंज गलियों को बचाने की अपील
इसके एक दिन बाद, महानगर अध्यक्ष यतेन्द्र मुकद्दम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वृंदावन में संकेतात्मक दंडवत परिक्रमा कर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के द्वार पर कॉरिडोर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष यतेन्द्र मुकद्दम ने कहा, “वर्तमान सरकार अपने आपको सनातन के पक्ष में मानती है तो यह हमारा भावनात्मक प्रदर्शन है। भावनाएं जुड़ी हुई हैं वृंदावन की कुंज गलियों से, वृंदावन के निवासियों से और भावनाएं जुड़ी हुई है बांकेबिहारी लाल के करोड़ों भक्तों की आस्था से।”
उन्होंने चेतावनी दी, “अगर सरकार की आंखें नहीं खुलेंगी तो हम मानते हैं कि सरकार सनातन विरोधी कार्य करेगी। कॉरिडोर का विरोध हम नहीं कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि मंदिर के आसपास के क्षेत्र को संरक्षित किया जाए, न कि उजाड़ा जाए।” मुकद्दम ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “अगर सरकार नहीं जागती तो हम नहीं जानते कि वृंदावन की इन कुंज गलियों में हमें दोबारा माथा टेकने, परिक्रमा करने का अवसर मिलेगा अथवा नहीं।” उन्होंने ठाकुर जी से प्रार्थना की कि सरकार की बुद्धि को शुद्ध करें और भावनाओं को समझने का कार्य करे।
कांग्रेस का दृढ़ संकल्प: “कुंज गलियां धरोहर हैं”
कांग्रेस जिला प्रभारी ने अपने बयान में दोहराया, “कुंज गलियां धरोहर हैं। कुंज गलियां भी बांकेबिहारी का स्वरूप हैं। विश्वभर में जब भी श्रद्धा का जिक्र आता है, कुंज गलियों का जिक्र आता है। आप इन कुंज गलियों को ही नष्ट कर देंगे तो वृंदावन कहां रहेगा?”
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी। 29 जून से सर्वे शुरू होगा और कांग्रेस इसका विरोध करेगी, जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी करेंगे। यह आंदोलन आगामी दिनों में मथुरा की राजनीति में एक बड़ा मुद्दा बनने वाला है।