शिवम गर्ग
मैनपुरी
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने लोक एवं जनजाति कला संस्कृति संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित जिला प्रशासन एवं श्री रामलीला कमेटी रजि. के सहयोग से रामलीला मैदान में आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो सांस्कृतिक गतिविधियां काशी, अयोध्या में आयोजित होंगी , उन्हीं कलाकारों द्वारा जनपद में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिससे जनपदवासियों को सांस्कृतिक विरासत को देखने, समझने का अवसर मिलेगा, सारी गतिविधियां मैनपुरी की धरती पर भी होंगी । उन्होंने कहा कि जनपदवासियों विशेष तौर पर विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी के लोगों ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का जिम्मेदारी दी है, आज आप लोगों के सहयोग से मुझे पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का नेतृत्व करने का अवसर मिला है, इस विभाग की प्रत्येक गतिविधि का लाभ जनपद वासियों को मिलेगा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि जनपद ऋषि-मुनियों की तपोस्थली रही है, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्वार कराए जाने के लिए शासन स्तर से कई स्थानों हेतु धनराशि अवमुक्त कराई गयी है । इसके अतिरिक्त जनपद में 02 एकड़ भूमि पर वृहद एवं भव्य ऑडिटोरियम, म्यूजियम के निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी, म्यूजियम, ऑडिटोरियम हेतु इस साल के बजट में रू. 05 करोड़ का प्रावधान भी किया जा चुका है, 1000 क्षमता वाला ऑडिटोरियम सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा, इस म्यूजियम में जनपद के ऋषि-मुनियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर-बलिदानियों के गौरवमयी इतिहास को संरक्षित किया जाएगा।जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि उ. प्र. के कई क्षेत्रों वृज, बुंदेलखंड, पूर्वान्चल, अवध, रूहेलखंड क्षेत्र के कलाकारों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रचलित होली परम्परा पर आधारित मोहक प्रस्तुति देकर अनूठी छटा बिखेरी है। उन्होंने कहा कि पर्य टन मंत्री द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में जिला पर्यटन समिति का गठन कर देश के नामचीन कलाकारों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कराने के साथ ही सांस्कृतिक धरोहर, महत्वपूर्ण स्थलों के जीर्णोद्धार का कार्य भी कराया जा रहा है। जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है, जनपद के पुरातात्विक, धार्मिक महत्व वाले स्थलों के जीर्णोद्धार के कार्य हेतु धनराशि अवमुक्त हुयी है, जनपद में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिमाह सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सास्कृतिक एवं पुरातात्विक स्थलों के जीर्णोद्धार के साथ-साथ जनपद में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। रंगोत्सव 2023 में विभिन्न लोक कलाओं पर आधारित भारतीय संस्कृति को परिलक्षित करता हुआ, उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों की पारंपरिक होली रंगोंत्सव 2023 में सर्वप्रथम ईसुरी की फाग गायन के साथ होली मिलन के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसने जनकवि ईश्वरी प्रसाद ईसूरी जी के चैकडीयों पर आधारित फाग की उत्कृष्ट प्रस्तुति विनोद मिश्र द्वारा दी, जिसमें कहा गया कि ऐसी है बुंदेली घाटी मिश्री जैसी माटी, चंदन किस बन गए तुलसी, अवधी संग में बाटी, तत्पश्चात पूर्वांचल की जोगीरा सा रा रा रा की जब प्रस्तुति हुई तो श्रोतागण झूम उठे, रुहेलखंड की थारू होली ने जमकर धमाल मचाया जिसकी प्रस्तुतियों से श्रोता उत्साहित हो उठे । लखनऊ से अवध की होली कि रंगारंग प्रस्तुति हुई, ब्रज की लठमार एवं फूलों की होली ने लोगों का दिल जीत लिया। प्रयागराज की बिना सिंह ने अपनी ढेंडीयां नृत्य कर लोगों को भावविभोर कर दिया ।हेमंत बृजवासी मुंबई के गायन ने रंगोत्सव 2023 में उत्साह भर दिया । इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महेश अग्निहोत्री , कोषाध्यक्ष बीनू बंसल , जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व विधायक अशोक चैहान, गोविंद भदोरिया, राहुल राठौर, घनश्याम गुप्ता, सुनील अग्रवाल, डॉ. संजय अग्रवाल, रामबाबू कुशवाह, धीरू राठौर, लालू वर्मा, प्रेम सिंह शाक्य, उत्तम गुप्ता, बबलू पाण्डेय, नरेंद्र सिंह राठौर, अनुजेश प्रताप सिंह, करन पाल सिंह, राम औतार सिंह एड., नरेश सिंह चैहान, उदय चैहान के अलावा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र,उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डापी. पी. सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. टी.आर. रावत, पर्य टन अधिकारी प्रदीप टम्टा, बडी संख्या में श्रोतागण, प्रबुद्वजन आदि उपस्थित रहे। निदेशक लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्था अतुल द्विबेदी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।