रहे अल्लाह में जिंदगी को मिटाने से मिलता है अल्लाह- फैज़ अली शाह

Aditya Acharya
1 Min Read

खनकाह आलिया कदिरिया मेवा कटरा के प्रबंधक सैयद फैज़ अली शाह ने फरमाया कि अल्लाह की राह मैं जो शख्स अपनी जिंदगी फना कर देता है उस शख्स को अल्लाह मिल जाता है. क्योंकि अल्लाह तबारक ताला पर भरता है कि जो शख्स मेरे महबूब मोहम्मद साहब कि आल से मोहब्बत करेगा मेरे महबूब उससे मोहब्बत करेंगे और जिससे मेरे महबूब मोहब्बत करेंगे उससे मैं मोहब्बत करूंगा. इसलिए हम सभी को अल्लाह तबारक ताला को अगर पाना है तो हमको भी सीसीडी से गुजर ना होगा. आले मोहम्मद से मोहब्बत रखनी होगी वली अल्लाह का वसीला लगाने से दिल की मुरादे पूरी होती है.

See also  हिंदी के बाद अब मराठी में होगी एमबीबीएस, बीडीएस की पढ़ाई- महाराष्ट्र सरकार

यह बातें फैज़ अली शाह ताजगंज स्थित मलको गली मैं हाजी अफजाल अहमद के निवास पर मिला दे मोहम्मदी में फरमा रहे थे. उनके साथ सैयद अंबर अली शाह, नियज़ी सैयद, गालिब अली शाह नियाजी स्वार्थ थे. मिलाद शरीफ दानिश नियाजी शारिक नियाजी ने पड़ा उसके बाद फातिहा पढ़ी गई. इस मौके आदिल नियाजी अयान नियाजी बिट्टू अहमद हाफिज आसिफ अहमद आदि लोग मौजूद थे

See also  नवम महा रक्तदान शिविर का उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया
Share This Article
Leave a comment