आगरा। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश से जिला अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी महानगर अध्यक्ष अदनान कुरेशी के नेतृत्व में एक ज्ञापन एडीएम सिटी अंजली सिंह को दिया गया। जिसमें कहा गया कि रमजान का पवित्र महीना 22-23 मार्च से शुरू होने जा रहा है इस महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं। पांच समय की नमाज के अलावा रात्रि 9:00 बजे विशेष नमाज तरावीह पढ़ी जाती है।
इस रमजान के महीने में बिजली पानी सफाई व्यवस्था का माकूल इंतजाम होना चाहिए और रात में पुलिस पिकेट रहना जरूरी है जहां-जहां हिंदू मुस्लिम घनी आबादी मौजूद है नगर निगम द्वारा रमजान के महीने में रमजान शुरू होने से पहले सड़कों पर पेचवर्क के बाद गलियां में गड्ढे भरे जाते थे और एलइडी लाइट मस्जिदों के आसपास साफ सफाई करती थी लेकिन अभी तक नगर निगम ने कोई कार्य नहीं किया।
सदर भट्टी से लेकर जामा मस्जिद तक पूरा रोड खुदा पड़ा है जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है। नगर निगम द्वारा जो रमजान के महीने में कार्य किए जाते हैं उन्हें पूरा कराने का आदेश पारित करने की कृपा करें।
ज्ञापन देने वालों में डॉ सिराज कुरैशी, अदनान कुरैशी, हाजी मंजूर अहमद, हाजी हीरो, हाजी शानू बूट हाउस, हाजी बब्बू, नदीम ठेकेदार, मोहम्मद सलीम हाजी, रसीदों आदि मौजूद रहे।