मथुरा। प्रेमिका की हत्या में वांछित चल रहे हत्यारोपी युवक को पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी ने एक तरफ प्यार में सब्जी काटने वाले चाकू से युवती की हत्या कर दी थी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान युवक के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना जैत पुलिस व रिवार्डिड टीम ने मुठभेड़ के बाद अभियुक्त के कब्जे से आलाकत्ल चाकू व एक तमंचा, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। थानाध्यक्ष जैत अजय वर्मा के मुताबिक अभियुक्त एक जनवरी को मैं प्रेमिका (मृतका) से मिलने व लेने के लिये जैंत गया था। युवती उसके साथ आने के लिये तैयार नहीं हुई तथा चिल्लाने लगी थी तभी सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला काट दिया था।
प्रेमिका को चाकू से घायल कर हत्या करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त राजू ठाकुर पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना सुरीर जनपद मथुरा हालपता नगला स्टेशन छटीकरा थाना जैंत मथुरा से धौरेरा, तेहरा के जंगल में एक अर्ध निर्मित कोठरी के पास पुलिस की मुठभेड़ हुई।