भाकियू ने तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजे की मांग

Sumit Garg
1 Min Read

मनीष अग्रवाल
किरावली। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है। किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा होने लगा है।
किसानों की ज्वलंत समस्या को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरने के दौरान भाकियू नेताओं ने कहा कि बदलते हुए मौसम के कारण पहले से ही उत्पादन प्रभावित हो रहा है। किसानों की स्थिति दोराहे पर हो गयी है। बाजार में उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा उधर खेतों में खड़ी उसकी फसल दैवीय आपदा की भेंट चढ़ रही है। विषम परिस्थितियों में उसके समक्ष भुखमरी होने लगेगी। सरकार को तत्काल प्रभाव से कड़े कदम अमल में लाने होंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार ब्रह्मानंद सिंह को सौंपकर प्रभावित किसानों के नुकसान का सर्वे करने के उपरांत मुआवजे की मांग की गयी। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष बिल्टन चाहर, सत्यवीर चाहर, अनुज, अनूप, गंगाराम माहौर, उमेश कुमार आदि थे।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *