UP कैडर की सीनियर IAS अफसर अपर्णा यू के पति जीबीएस भास्कर को किया गया गिरफ्तार!

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आंध्र प्रदेश सीआईडी ने IAS अपर्णा के पति को नोएडा से किया अरेस्ट

3300 करोड़ के घोटाले के आरोपी IAS का पति अरेस्ट, अपर्णा यू मिशन निदेशक एनएचएम यूपी हैं
अपर्णा के आंध्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान घोटाला हुआ था।

प्रतिनियुक्ति के दौरान आंध्र प्रदेश में अपर्णा ने पति को 3300 करोड़ का ठेका दिलाया था, जांच हुई तो IAS अपर्णा और उनके पति शामिल मिले। अपर्णा आंध्र प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट में तैनात थीं, अपर्णा के पति ने फर्जी दस्तावेज के सहारे ठेका लिया था। जांच हुई तो IAS अपर्णा और उनके पति शामिल मिले। अपर्णा आंध्र प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट में तैनात थीं, अपर्णा के पति ने फर्जी दस्तावेज के सहारे ठेका लिया था।

See also  24 मार्च को होगा रमजान का पहला रोजा

अपर्णा उनके पति पर 3300 करोड़ के घोटाले का आरोप, प्रतिनियुक्ति से लौटीं अपर्णा तो MD यूपीपीसीएल बनाया था। यहां भी अपर्णा यू पर पेंशन घोटाले की सीबीआई चल रही है, 3300 करोड़ के आंध्र प्रदेश में घोटाले में शामिल हैं। जिस विभाग में पति ने घोटाला किया अपर्णा वहीं तैनात थीं, अपर्णा पर भ्रष्टाचार का यूपी में भी CBI केस चल रहा है।

See also  ISRO New Mission: चंद्रयान-3, आदित्य-एल 1 के बाद अब अंतरिक्ष की गुत्थियां सुलझाएगा इसरो, आइये जानें क्या है अगला मिशन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment