बुजुर्गों की निस्बत रखना हमारा ईमान इनाम हसन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

उस्मानी मोहिनी गोदड़ी शाही खानकाह के सरपरस्त हजरत इनाम हसन गोदड़ी शाह बाबा पंजूम अजमेरी की सरपरस्ती में एक दिवसीय जश्ने उर्स मुबारक का आयोजन अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज के चिल्ले पर आगामी 1 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। इस उर्स मुबारक में आगरा से भी एक जत्था रेल द्वारा रवाना होगा। जोकि हजरत साईं गुदड़ी शाह बाबा के जश्ने उर्स मुबारक में शामिल होगा।

संस्था के सरपरस्त हजरत इनाम हसन ने बताया कि इस जश्ने उर्स में बड़ी तादाद में अकीदत मंद लोग अपनी हाजिरी लगाने दूर-दूर से अजमेर शरीफ गंज रोड चिल्ला ख्वाजा गरीब नवाज पर आते हैं । 1 अप्रैल 223 को बाद नमाज असर संदल चादर पोशी गुलपोशी तथा महफिले कव्वाली व रोजा इफ़्तार तथा बाद नमाज मगरिब लंगर तकसीम किया जाएगा। वही आगरा से जश्ने उर्स मुबारक में शिरकत करने एक जत्था 1 अप्रैल 2023 को आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से प्रात 6:00 अजमेर इंटरसिटी द्वारा रवाना होगा । जोकि जश्ने उर्स मुबारक अजमेर शरीफ में अपनी हाजिरी लगाएगा जत्थे का नेतृत्व कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद तौफीक द्वारा किया जाएगा।

See also  आगरा: चौराहों पर किसके संरक्षण में हो रहा अतिक्रमण?, प्रवर्तन दल सो रहा, अतिक्रमणों की हो रही अनदेखी, जांचों के नाम पर कोरी लीपापोती

जत्थे में मोहम्मद जमील सैयद मुबारक अली, राजू भाई सैयद अमजद हुसैन, लाला दीनदयाल , शरीफ खान, शहजाद उद्दीन भैया भाई आदि लोग रेल द्वारा आगरा अजमेर इंटरसिटी से रवाना होंगे।

See also  अलीगढ़ में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी का दो दिवसीय प्रशिक्षण
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment